वृक्ष,ईश्वर के ही एक रूप,वे भी हमारे जीवन के लिए सहायक हैं, हमें उनके, संरक्षण के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए,- सांसद विजय बघेल, भिलाई के त...
वृक्ष,ईश्वर के ही एक रूप,वे भी हमारे जीवन के लिए सहायक हैं, हमें उनके, संरक्षण के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए,- सांसद विजय बघेल, भिलाई के तालपुरी नगर वनक्षेत्र में सघन वृक्षारोपण, सांसद श्री बघेल ने सभी को पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया
दुर्ग .
असल बात news.
वन मंडल दुर्ग और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में शहर के तालपुरी नगर वन क्षेत्र में आज सघन वृक्षारोपण किया गया.पूरे देश में अभी सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसी कड़ी में वन विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए. वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि वृक्ष,हमारे लिए देवतुल्य हैं.यह हमें सांस लेने के लिए शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते हैं. हमारे वेद- पुराणों,ऋषि- मुनियों ने हमें वृक्षों की पूजा करना सिखाया है.ऐसे में वृक्षारोपण और वृक्षों का संरक्षण करना हमारा दायित्व है. कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने की.
तालपुरी का यह क्षेत्र लगभग 150 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां चारों तरफ सघन वृक्षारोपण हुआ है जिससे यह पूरा क्षेत्र अत्यंत हराभरा नजर आता है. यहां के विभिन्न हिस्सों में आज वृक्षारोपण किया गया. अतिथियों में यहां फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया. सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, चीफ कंजरवेटर श्रीमती मर्सी बेला, डीएफओ दीपेश कपिल, एसडीओ धनेश साहू,रेंजर पी आर लमेल,सहित गणमान्य नागरिकों ने यहां पर वृक्षारोपण किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे बोलते हुए सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सब पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहने की कामना की. उन्होंने कहा कि तालपुरी का यह क्षेत्र अद्भुत है अविश्वमरणीय है उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के कार्यकाल में इस क्षेत्र का विकास किया गया.अब यह क्षेत्र ऐसा बन गया है कि जिसे जंगल घूमने जाने की इच्छा होती है वह यहां आ जाता है. उन्होंने कहा कि मनुष्य पैदा होता है जन्म लेता है तो,उसे सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.पशु पक्षी भी सांस लेते हैं. वे सब पौधे नहीं लगा सकते हैं. लेकिन, ईश्वर ने मनुष्य को सोचने, समझने की शक्ति दी है.हम सब तो पौधे लगा ही सकते है.हमें अपने आसपास हरियाली, सुंदरता के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करना चाहिए उन्होंने तालपुरी वनक्षेत्र की हरियाली का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ऐसा वन क्षेत्र है जहां हम अपने परिजनों की याद में भी वृक्षारोपण कर सकते हैं. और यह करना चाहिए.
इस अवसर सभी ने 'धरती करे यही पुकार,पेड़ लगाए बार-बार' का पुरजोर तरीके से नारा दिया सीसीएफ श्रीमती बेला ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम का अभियान शुरू होने के बाद इस वृत क्षेत्र में पांच लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं.वही सेवा पखवाड़े में अब तक डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं.दुर्ग वन मंडल क्षेत्र में फॉरेस्ट एरिया कम है लेकिन यहां चारों तरफ के क्षेत्र को हरा भरा बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमति सविधा धवस, सविता साहू अनूप साहू अजय चौधरी, श्री पनिग्राही,नीलेश अग्रवाल शशि साहू चंद्रशेखर चंद्राकर उपस्थित थे.