सांसद विजय बघेल से,छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियो ने की मुलाकात, समस्याओं के निराकरण का किया आग्रह, सांसद विजय बघेल ने ...
सांसद विजय बघेल से,छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियो ने की मुलाकात, समस्याओं के निराकरण का किया आग्रह, सांसद विजय बघेल ने आंदोलन वापस लेने को कहा, समस्याओं पर केंद्र और राज्य स्तर पर बात करने का दिया आश्वासन
भिलाई,दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला स्तर के कर्मचारियों ने आज यहां उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की है तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निराकरण का आग्रह किया है.इन कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश भर में 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण का वादा किया था लेकिन इन मांगों को पूरा करने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. संगठन के 25 से अधिक बार आवेदन देने के बाद भी समस्या के हल के लिए कोई निर्णय नहीं हुआ,जिसके चलते संगठन को आंदोलन पर जाने का निर्णय लेना पड़ा.सांसद विजय बघेल ने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन वापस लेने तथा उनकी मांगों के बारे में राज्य और केंद्र स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया है.
एनएचएम कर्मचारी संघ के इस प्रतिनिधि मंडल में 50 से अधिक महिला और पुरुष कर्मचारी शामिल थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजना एक साथ आई थी और कर्मचारियों की नियुक्ति भी साथ में हुई थी. अन्य राज्यों में एनएचएम के अनुभवी संविदा कर्मियों का सेवाकाल एवं कार्य की गुणवत्ता के आधार पर संविलियन किया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में यह लाभ नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार ने एक पृथक पब्लिक हेल्थ कैडर का गठन किया है. कई विभागों में संविदा कर्मचारियों के वेतनमान में 27% तक की वृद्धि हो गई है लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका लाभ भी नहीं दिया जा रहा है.
प्रतिनिधि मंडल ने इसके साथ अपने विभिन्न मांगों का सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंपा है. सांसद विजय बघेल ने कहा है कि उनकी कुछ मांगे राज्य शासन से संबंधित है तो कुछ मांगे केंद्र सरकार से भी संबंधित है. वे इस संबंध में राज्य सरकार में मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री से बातचीत करेंगे और केंद्र सरकार में भी विभागीय मंत्री से बातचीत करेंगे. उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आंदोलन छोड़कर काम पर वापस लौटने तथा कार्य की गति तेज कर छत्तीसगढ़ के विकास में उत्तरोत्तर योगदान देने को भी कहा है.
इधर दौरान एनएचएम कर्मचारी संघ के डॉ आलोक शर्मा अध्यक्ष, सत्यभामा, दिव्या लाल टुना ज्ञानेश संजीव साहू, डॉ नूर आलम, होममेड वाली साहू तृप्ति तिवारी मंजू टेंबुल, नंदेश्वरी साहू सुहेमा मिश्रा,जय ठाकुर, आरती वर्मा संध्या भगत जनिता, कविता साहू लक्ष्मी साहू, मुंपेमा, खाका,सोनी ठाकुर,तुसाईं ठाकुर,थार सिंह, अमेरिका साहू, लक्ष्मी झा आर हेमा, गायत्री प्रतिभा टॉम इन धर्मेश साहू,शशि,सत्य शेखर, शशि फेमिनिन उमेश्वरी साहू रंजना, रवि अशोक साहू इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे.