कबीरधाम,असल बात हाल ही में जिले में घटित सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार किए जाने पर ...
कबीरधाम,असल बात
हाल ही में जिले में घटित सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार किए जाने पर कवर्धा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए सम्मानित किया।
एसोसिएशन के पदाधिकारी आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री आशीष शुक्ला, थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, योगेश कश्यप एवं भुनेश्वरी साहू को भी सम्मान अर्पित किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और समाज में कानून के प्रति भरोसा और गहराया है।
इस सम्मान ने यह संदेश दिया कि समाज और प्रशासन यदि साथ मिलकर काम करें तो किसी भी अपराधी को कानून से बच निकलने का अवसर नहीं मिलेगा। संगठन ने अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी पुलिस इसी प्रकार सक्रियता और दृढ़ता के साथ अपराधियों को न्यायालय तक पहुंचाती रहेगी।
असल बात,न्यूज