रायपुर . असल बात news. 25 सितंबर 2025.. राज्य में व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु ऑनलाईन ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 सितंबर तक जारी रहे...
रायपुर .
असल बात news.
25 सितंबर 2025..
राज्य में व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु ऑनलाईन ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया 28 सितंबर तक जारी रहेगी. अभी कल 1हजार 227 प्रधान पाठकों एवं शिक्षक संवर्ग B.Ed प्रशिक्षित स्नातकोत्तर एल बी को व्याख्याता/ व्याख्याता(एल. बी.) टी संवर्ग के पद पर पदोन्नति दी जानी है. यह काउंसलिंग, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में ऑनलाइन ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है रही है.
काउंसलिंग के प्रथम दिवस आज 25 सितम्बर 2025, को संस्कृत और गणित विषय के अभ्यर्थियों की दो पालियों में प्रक्रिया सम्पन्न की गई। संस्कृत विषय के कुल 197 अभ्यर्थियों में से 178 उपस्थित रहे जबकि 19 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति प्रतिशत 90.84 रहा। गणित विषय के कुल 156 अभ्यर्थियों में से 151 उपस्थित हुए तथा 5 अनुपस्थित रहे, उपस्थिति प्रतिशत 95.62 दर्ज किया गया। उपस्थित अभ्यर्थियों को ऑनलाईन ओपन काउंसलिंग के माध्यम से उनके द्वारा चयनित विद्यालयों में नियुक्ति आदेश जारी किए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति से शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।