कोंडागांव . असल बात news. 10 सितम्बर 2025. कोंडागांव जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वन विभाग द्वारा विशेष सत...
कोंडागांव .
असल बात news.
10 सितम्बर 2025.
कोंडागांव जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र नारंगी अंतर्गत उप परिक्षेत्र बम्हनी में एक विशेष भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कोंडागांव जनपद उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत बम्हनी के सरपंच, समस्त ग्रामवासी तथा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। भ्रमण दल में परिक्षेत्र सहायक बम्हनी, परिसर प्रभारी बम्हनी, परिसर रक्षक चमई, कारसिंग, परिसर प्रभारी हंगवा, एवं भीरागांव के परिसर रक्षक उपस्थित रहे।
परिसर बम्हनी के अंतर्गत आने वाले त्थ्/840 और त्थ्/841 और च्थ्/871 क्षेत्रों में दल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को वन भूमि के महत्व, अतिक्रमण की कानूनी गंभीरता, एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को वन क्षेत्र की सीमा, उसकी रक्षा एवं उसमें किसी भी प्रकार के गैरकानूनी अतिक्रमण से बचने के प्रति सजग करना है। संयुक्त वन मंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में कोंडागांव दक्षिण वन मंडल की यह कार्रवाई, वन क्षेत्र की सुरक्षा एवं संरक्षित भूमि को बचाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वन विभाग द्वारा यह कहा गया है कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे और यदि कहीं अतिक्रमण पाया गया, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र और सखी सेंटर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
*पॉलिटेक्निक सहित आंगनबाड़ी केंद्र और छात्रावास का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत विभिन्न शासकीय कार्यालयों और संस्थानों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर वहां शैक्षणिक गतिविधियों, संचालित विषयों और और छात्र छात्राओं की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने क्लास रूम में विद्यार्थियों से संवाद किया और दुरस्थ गांवों से आने वाले छात्राओं के लिए वैकल्पिक आवासीय भवन की व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही यहां से निकलने वाले विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट कैंप आयोजित करने को कहा।
*कलेक्टर ने चाइल्ड लाइन का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने सखी वन स्टॉप सेंटर में भी व्यवस्थाओं को देखा और बेहतर काउंसलिंग और देखभाल के साथ सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हेतु होमगार्ड की संख्या बढ़ाने, साफ सफाई, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु संस्था के कर्मियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने बालक कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन में अब तक प्राप्त शिकायत की जानकारी ली। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए 108 या 102 वाहन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एम्बुलेंस के संचालन हेतु हेल्पलाइन जारी करने को कहा। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने बनियागाँव स्थित नशामुक्ति केंद्र का भी जायजा लिया और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से नशे पीड़ितों के इलाज की स्थिति के साथ आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली और किचन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बनियागाँव के अनुसूचित जनजाति प्री मेट्रिक बालक छात्रावास में आवासीय व्यवस्था और बच्चों को दी जा रही भोजन की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही छात्रावास के पीछे किचन गार्डन को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने और हरी सब्जियां, फलदार पौधे लगाने की कहा। उन्होंने बनियागाँव में ही आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और बच्चों को सिखाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि बच्चों को साफ सफाई के आदतें अवश्य सिखाएं। साथ ही उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी करते रहें और संतुलित पोषण आहार देना भी सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री अजय उरांव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनी बिस्वाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*संविदा पद हेतु आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, सरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला में 01 पद संविदा कार्यालय सहायक पद की पूर्ति हेतु 25 सितम्बर 2025 को 05ः30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन केवल रजिस्टर डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कक्ष क्रमांक 118 के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते हैं।