आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम बरामद दुर्ग . असल बात news. यहां पोलसाय पारा में सट्टा खिलाने एक व्यक्ति को पुलिस ने र...
आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम बरामद
दुर्ग .
असल बात news.
यहां पोलसाय पारा में सट्टा खिलाने एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने व खेलाने वालो के विरूद्ध अभियान छेड़ कर सख्त कार्यवाही की गई।वहां मुखबिर सूचना मिली थी कि पोलसायपारा दुर्ग में सट्टा पट्टी का अवैध कार्य किया जा रहा है।सूचनानपर थाना सिटी कोतवाली पुलिस व्दारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया. जहां एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते पाया गया. आरोपी ने पूछने पर अपना नाम फिरोज अली उम्र 45 साल साकिन ताकियापारा जिला दुर्ग बताया।
आरोपी के कब्जे से पट्टी विभिन्न अंको में लिखा हुआ, एक सट्टापट्टी, एक डाट पेन, नगदी रकम 2,760/- रूपये पाया गया. जिसे गवाहों के जप्त कर लिया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि.2022 की धारा 06(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।