भिलाई,दुर्ग . असल बात news. दुर्ग पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चला जा रहा है.इसी कड़ी में चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिर...
भिलाई,दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चला जा रहा है.इसी कड़ी में चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त, करते हुए सात आरोपियों को गिरफतार किया गया है. ये आरोपी जिस प्रकरण में पकड़े गए हैं उसमें आठ आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.ये आरोपी संगठित होकर नशा एंव बिक्री का कार्य करते रहे हैँ तथा पता चला है कि इन आरोपियों के तार तार पंजाब राज्य से जुड़े है। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल बरामद किया गया है.
जिले में हो रहे नशे के कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु वरि. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा दिये गए निर्देशानुसार नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना मोहन नगर में दर्ज धारा 20 व 27 क27 एनडीपीएस एक्ट एंच 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचना क्रम में मामले में गिरफतार 07 आरोपियो का सम्पर्क पूर्व में गिरफतार आरोपीगण से होना पाया गया जो पूर्व से संगठित होकर आरोपीगण से हेरोईन (चिटूट्टा) खरीद कर नशा करते थे एंव बचत चिट्टा को पैसा कमाने के लालच में बिक्री करते थे आरोपिगण एक दुसरे से वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर एंव आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार नगद व ऑनलाईन ट्रांसफर करते थे। मामले में गिरफतार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन 05 आरोपियो से जप्त किया गया है
मामले में थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। विवेचना में अन्य जो भी आरोपीगण की संलिप्ता पायी जायेगी उसे भी गिरफतार किया जायेगा।उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम आरोपी
01. हरीष कुमार सोनी श्रमीक नगर छावनी
02. प्रशांत मशीह हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल
03. सौरभ शर्मा भिलाई नगर
04. निहाल राय सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई मटूट्टी
05. अब्दुल ईरफान हाउसिंग बोड भिलाई थाना जामूल
06. पी. तुलसा राव सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी
07. अबदुल समीर हाउसिंग बोड भिलाई थाना जामुल