Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खाद की कमी पर किसानों का भीगते हुए प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन — 3 दिन में वितरण नहीं हुआ तो NH जाम की चेतावनी

  गरियाबंद. जिले के आदिवासी ब्लॉक मैंनपुर में खाद की किल्लत को लेकर किसान संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है. आज बरसात के बीच सैकड़ों किसान...

Also Read

 गरियाबंद. जिले के आदिवासी ब्लॉक मैंनपुर में खाद की किल्लत को लेकर किसान संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है. आज बरसात के बीच सैकड़ों किसान एसडीएम दफ्तर पहुंचे और सप्लाई के लिए आए दो ट्रक खाद को जल्द से जल्द सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर खाद का वितरण नहीं हुआ, तो वे नेशनल हाइवे जाम कर प्रदर्शन करेंगे.




किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम कपिल ने बताया कि यूरिया और डीएपी खाद की सप्लाई मांग के अनुरूप नहीं हुआ है. किसान संघर्ष समिति ने आज नेशनल हाइवे जाम की चेतावनी दिया था.पर इस प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन ने डबल लोक तक यूरिया पहुंचा दिया. जिसके बाद आज चक्का जाम के बजाए किसानों ने अफसरों के साथ बात करने सहमति दिया था. किसानों ने क्षेत्र में हो रहे खाद की कालाबाजारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग के लिए तहसीलदार रमेश मेहता को ज्ञापन सौंपा है.


बारिश के बीच छाता लेकर निकले और घेरा एसडीएम दफ्तर


मंगलवार को सुबह से मैनपुर क्षेत्र मे झमाझम मूसलाधार बारिश जारी है. झमाझम बारिश के बावजूद किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने जंगी रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां गरियाबंद कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया. एक ओर सहकारी सोसायटी मे यूरिया खाद पहुंचाने के लिए किसानों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है. वहीं दूसरी ओर किसानों ने ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों के भीतर पोटाश, यूरिया, डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं आने पर फिर एक बार नेशनल हाईवे मे चक्काजाम की चेतावनी दी है.काला बाजारी करने वालो पर संबंधित अफसर क्यों नहीं करते कार्रवाई



किसान संघर्ष समिति की बैठक में क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों किसान ने कहा खुलेआम बाजारों मे यूरिया डीएपी, पोटाश तीन गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है. संबंधित विभाग के अफसर क्यों कार्रवाई नहीं करते हैं ? आरोप लगाया कि कार्रवाई से पहले ही अफसर दुकानदारों को फोनकर आने की सूचना देने देते हैं. किसानो ने कहा कि छापा मारने के पूर्व ही दुकानों के शटर बंद हो जाता हैं. एक तरह से संबंधित विभाग सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है.चक्काजाम को स्थगित करवाने में मैनपुर TI की महत्वपूर्ण भूमिका



मैनपुर मे किसान संघर्ष समिति द्वारा चक्काजाम को लेकर पूरी तैयारी किया जा चुका था और तो और गांव गांव वाहनो मे माईक लगाकर मुनादी भी करवाई गई थी. लेकिन जहां एक ओर संबंधित अफसरो ने दो ट्रक खाद पहुंचाकर किसानों को समझाने और मनाने का प्रयास किया. वहीं दूसरी ओर मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने आज के चक्काजाम को स्थगित करवाने में साथ ही किसानों को विश्वास दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते चक्काजाम को स्थगित किया गया.


बैठक मे प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपिल, संरक्षक खेदू नेगी, प्रेमसाय जगत, छबि दीवान, सियाराम ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव, एलियाल बाघमार, बलिराम ठाकुर समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.