Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण प्लांट कोंडागांव को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से प्रारंभ करने के निर्देश,मंत्री रामविचार नेताम ने क्षेत्र का भी किया भ्रमण

  कोंडागांव   . असल बात news.    कोंडागांव में स्थित  मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण प्लांट को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से प्रारंभ करने की संभ...

Also Read

 




कोंडागांव   .

असल बात news. 

 कोंडागांव में स्थित मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण प्लांट को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से प्रारंभ करने की संभावना प्रबल हो रही है.यह इथेनॉल प्लांट फिलहाल ट्रायल चरण में है। मंत्री रामविचार नेताम ने इस क्षेत्र मैं पहुंच कर इस प्लांट की स्थिति का अवलोकन किया है. उन्होंने मक्का प्रसंस्करण प्लांट  को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. प्लांट के अवलोकन के दौरान क्षेत्र के विधायक श्री लता उसेंडी भी उपस्थित थी.

राज्य के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि एवं कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कोंडागांव पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नारायणपुर, कोंडागांव एवं बस्तर जिलों के आदिवासी विकास, कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन, लक्ष्य और उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए मंत्री नेताम ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी अंचलों में संचालित योजनाएं जमीनी स्तर तक लाभ पहुंचाएं, यह शासन की प्राथमिकता है।

बैठक उपरांत मंत्री श्री नेताम ने ग्राम कोकड़ी स्थित मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोंडागांव का भ्रमण किया। यहां उन्होंने मक्का से इथेनॉल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि यह इथेनॉल प्लांट फिलहाल ट्रायल चरण में है। मंत्री नेताम ने इसे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के संचालन से क्षेत्र के किसानों को मक्का का बेहतर मूल्य मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। मंत्री नेताम ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों एवं समिति सदस्यों से चर्चा कर उत्पादन, संग्रहण और विपणन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

इस दौरान बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विकास खन्ना, महाप्रबंधक श्री सत्यनारायण शुक्ला, बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।