Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी व BTTA के संयुक्त तत्वावधान में सेवा कार्य लगातार जारी,यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के माध्यम से आत्मानंद स्कूल की कक्षा 5वीं की एक बालिका को स्कूल ड्रेस, बैग और कॉपियाँ भेंट की गईं

भिलाई,असल बात आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी, हथखोज के कार्यालय में यूथ सिख सेवा समिति भिलाई, हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी और भ...

Also Read

भिलाई,असल बात






आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी, हथखोज के कार्यालय में यूथ सिख सेवा समिति भिलाई, हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी और भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक सेवा कार्य आयोजित किया गया।


 यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के माध्यम से आत्मानंद स्कूल की कक्षा 5वीं की एक बालिका को स्कूल ड्रेस, बैग और कॉपियाँ भेंट की गईं।हमारी संस्था से बच्ची द्वारा की गई मदद की अपील को गंभीरता से लिया गया और ईश्वर की कृपा से उसे आज आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराया गया  । 


इसके अतिरिक्त दो ऐसी जरूरतमंद बहनों को सिलाई मशीन भेंट की गई, जिनके परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। एक बहन के पति का स्वर्गवास हो चुका है और दूसरी के पति लंबे समय से बीमार हैं। दोनों को जब ये जानकारी मिली कि वे सिलाई का कार्य जानती हैं और इस माध्यम से अपने परिवार को संबल दे सकती हैं, तो मन ने प्रेरणा दी कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक छोटा सा सहारा दिया जाए। आज ऑफिस में उन्हें सिलाई मशीन सौंपकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन में वहां चालक गुड्डू आलम जी की बहन की शादी हेतु ₹25,000 की सहायता दी गई। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा जी , महेंद्र सिंग, सुधीर सिंह जी, बलजिंदर सिंह बिल्ला, अध्यक्ष - इंद्रजीत सिंह छोटू ,  कार्यकारिणी अध्यक्ष - अनिल चौधरी जी, महासचिव - मलकित सिंह जी लल्लू, कोषाध्यक्ष - जोगा राव जी, सुनील चौधरी, पंकज सिंह, शहनवाज़ कुरैशी,यश सिंह, सोम सिंह , पीताम्बर, गुरप्रीत सिंह जी, गुरमीत सिंह जी, वाजिद अंसारी जी, रमन पारस जी, मोहम्मद लैक,पंकज शर्मा , सुनील यादव, ललित यादव, हर्ष शर्मा, रिज्जू सिंग कमलेश्वर सिंग सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

असल बात न्यूज