रायपुर . असल बात news. राज्य सरकार के द्वारा यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पदभार में आज फिर बड़ा फेरबदल किया गया है.कई अधिकार...
रायपुर .
असल बात news.
राज्य सरकार के द्वारा यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पदभार में आज फिर बड़ा फेरबदल किया गया है.कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं कुछ के विभाग बदल दिए गए हैं. सचिव सुश्री रीना बाबा साहब कंगाले को खाद्य, नागरिक नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण के साथ अब सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है. वहीं आयुक्त जनसंपर्क तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद रवि मित्तल को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्त करते हुए, आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी समाज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अविनाश चंपावत को अब सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के आज जारी स्थानांतरण आदेश में कल 10 अधिकारी प्रभावित हुए हैं इसमें से कई को वर्तमान पदभार के साथ अतिरिक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संचालक कोष एवं लेखा रितेश कुमार अग्रवाल को अब संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के संचालक के पद की जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन संचालक श्रीमती जय श्री जैन को अब सचिव वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.
इस फेरबदल में बड़ी जिम्मेदारी भारतीय प्रशासन सेवा के अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल को मिली है. खाद्य एवं औषधि विभाग के नियंत्रक श्री अग्रवाल को अब उसके साथ सचिव लोक सेवा आयोग पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. श्रीमती पद्मिनी भोई साहू को संचालक कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक पेंशन एवं पंजियक़ फॉर्म्स एवं संस्थाये का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है. राज भवन रायपुर की उपसचिव श्रीमती हीना अनिमेष नेताम को अब संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदस्थ कर दिया गया है. श्री अश्वनी देवांगन मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बना दिए गए हैं.