कवर्धा,असल बात नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम समनापुर में जागरूकता कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशन और पुलिस...
कवर्धा,असल बात
नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम समनापुर में जागरूकता कार्यक्रम
गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झलमला के नेतृत्व में ग्राम समनापुर में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मादक पदार्थों के खतरों, उनके दुष्प्रभावों और नियंत्रण के उपायों की जानकारी ग्रामीणों एवं युवाओं तक पहुंचाना था। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ सभा प्रस्तुत कर नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को नशा त्यागने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्री पंचम सिंह, श्री लक्ष्मण नेम, श्री किशन सिंह धुर्वे, श्री हेम सिंह टेकाम, श्रीमती पुष्पा नित्य कम, श्री दर्शन मेरा भी, श्री मनसुख मेरा भी, श्री प्रकाश टेकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी झलमला श्री पुरसोत्तम धुर्वे ने पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए संदेश को ग्रामीणों को बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, खेलकूद और सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की। साथ ही, पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करी और अवैध मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही। थाना प्रभारी झलमला श्री पुरसोत्तम धुर्वे ने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गम्भीर रूप से प्रभावित करता हैए साथ ही यह परिवार और समाज में भी अशांति का कारण बनता है। नशे की लत के कारण कई लोग अपराध और असामाजिक गतिविधियों की ओर बढ़ जाते हैंए जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग नशा तस्करी और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रहा है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूरी बनाकर शिक्षाए खेलकूद और सकारात्मक गतिविधियों में अपना समय लगाएं। साथ हीए ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करेंए ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में थाना स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई तथा नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
असल बात,न्यूज