रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल सदस्य के तौर पर आज तीन नए मंत्रियों – गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल न...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल सदस्य के तौर पर आज तीन नए मंत्रियों – गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल ने पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त मंत्री के परिजन भी मौजूद थे, इनमें से गुरु खुशवंत साहेब के पिता बाल दास साहेब और गजेंद्र यादव के पिता बिरसा राम यादव से media ने खास बातचीत की.
गुरु बाल दास साहेब ने media से चर्चा में कहा कि सतनामी समाज के प्रतिनिधित्व के नाते गुरु खुशवंत साहेब के मंत्री बनने का भरोसा था. न केवल सतनामी समाज का, बल्कि अन्य समाजों से भी हमारा अच्छा नाता है. गुरु घासीदास से आशा थी कि हमारा सपना पूरा होगा, वो आज पूरा हो गया.
उन्होंने कहा कि सामाजिक-धार्मिक पद पर थे ही, और उसके हिसाब से काम करते रहे हैं, लेकिन अब राजनीति की कमी थी, अब वह भी आ गया है, अब समाज और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. वहीं पुत्र के मंत्री बनने पर उन्होंने कहा कि अब वे एक समाज के नहीं रहे, विधायक बनने के साथ क्षेत्र और अब मंत्री बनने के साथ उन पर पूरे प्रदेश का दायित्व है. पूरी मेहनत से काम करेंगे, और छत्तीसगढ़ का विकास करेंगे.
मंत्री गजेंद्र यादव के पिता बिरसा राम यादव ने media से चर्चा में कहा कि हम सुनते हैं कि राजनीति सेवा के लिए है, तो राजनीति को सेवा के लिए वो करके दिखाएं, यह मेरी शुभकामनाएं हैं. मंत्री पद का दायित्व मिलने पर कहा कि गजेंद्र यादव को अपने व्यवहार को न भुलें, अपनी प्राथमिकता बताते हैं कि वे गरीबों का विकास करें. यहां वन के आधार पर उद्योग चाहिए, राज्य सरकार वह विकास कर सकती है. वहीं पिता के तौर पर उन्होंने अपने पुत्र से आगे भी नाम रोशन करने की उम्मीद जताई.