वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण, सांसद विजय बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ के विकास में लोधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान भिलाई . अस...
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण, सांसद विजय बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ के विकास में लोधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान
भिलाई .
असल बात news.
यहां रूआबांधा में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की भव्य प्रतिमा का आज अनावरण हूआ. भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा यह प्रतिमा स्थापित की गई है.कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वहीं विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव कमल जंघेल, नगर निगम भिलाई की पूर्व महापौर नीता लोधी विशेष अतिथि थे.इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि लोधी समाज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. छत्तीसगढ़ के विकास में लोधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है.
इस अंचल में लोधी समाज के लोगों की बहुत अधिक संख्या है तथा समाज की प्रत्येक क्षेत्र में सक्रियता नजर आती है. अभी अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती जोकि 16 अगस्त को है के उपलक्ष्य में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान समाज के युवा महिलाएं और वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे. ढोल नगाड़ा, जमकर पटाखेबाजी और बाजे गाजे के साथ वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के जयघोष की गूंज चारों तरफ गूंज रही थी.अनावरण के पश्चात सभी ने शौर्य प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि हम रानी अवंती बाई जी के बलिदान को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाएंगे। महारानी अवंतीबाई लोधी केवल इतिहास की रानी नहीं, बल्कि संघर्ष, साहस और स्वाभिमान की जीवंत प्रतीक हैं। उन्होंने क्लोज ही समाज की सक्रियता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे समाज के प्रत्येक छोटे बड़े कार्यक्रमों में जरूर शामिल होते रहे हैं। यह समाज छत्तीसगढ़ में प्रत्येक क्षेत्र में काफी आगे है.वे स्वयं कुर्मी समाज के अध्यक्ष हैं इसलिए समझते हैं कि सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए किस तरह से मेहनत करनी पड़ती है योगदान देना पड़ता है. उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करने की अपील की.
कार्यक्रम में मंच पर पार्षद व जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा, दुर्ग भिलाई लोधी समाज के अध्यक्ष उत्तम चंदेल, इकाई अध्यक्ष कल्याण सिंह राजपूत, धनेश्वर जंगल, मनीराम वर्मा, अक्षय वर्मा, संतोष वर्मा भी उपस्थित थे. आयोजन में महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष सुशील वर्मा, छनक वर्मा राकेश चंदेल मनीराम वर्मा की सक्रिय भागीदारी रही.