रायपुर असल बात news. श्री राधा कृष्ण मंदिर उत्सव समिति के द्वारा 19 अगस्त तक महेश नगर दुर्ग में नवधा परायण रामायण पाठ का आयोजन किया गया ह...
रायपुर
असल बात news.
श्री राधा कृष्ण मंदिर उत्सव समिति के द्वारा 19 अगस्त तक महेश नगर दुर्ग में नवधा परायण रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. इसमें जोधपुर के पंडित गिरधर गोपाल जी असोपा और पंडित सुशील जी असोपा रामायण पाठ कर रहे हैं..इस भव्य रामायण पाठ में प्रतिदिन डेढ़ हजार लोग सामूहिक रामायण पाठ करते हैं. समिति के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री रामीचा नेम से आज मुलाकात की और उन्हें इस रामायण पाठ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
मंत्री श्री रामविचार नेताम से मुलाकात करने वालों में सर्व श्री नरसिंग भूतडा, सुरेंद्र शर्मा, मनोहर सोनी इत्यादि शामिल थे.