Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जर्जर स्कूल भवन में फैले करंट से अफरा-तफरी

  छुरिया. वनांचल क्षेत्र मोरकुटुम्ब के जर्जर हो चुके माध्यमिक शाला भवन में शुक्रवार को अचानक करंट आ गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाला भव...

Also Read

 छुरिया. वनांचल क्षेत्र मोरकुटुम्ब के जर्जर हो चुके माध्यमिक शाला भवन में शुक्रवार को अचानक करंट आ गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाला भवन में ताला जड़ कर सामने प्रदर्शन करने बैठ गए. मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन के बाद ही शांत हुए. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोरकुटुम्ब में स्कूल पहुंचे छात्रों को अचानक करंट आ गया, जिससे विद्यार्थियों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी खबर लगते ही ग्रामीण स्कूल पहुंचने लगे. तत्काल बिजली कनेक्शन काटा गया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी.



ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2006 में बना शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है, बारिश में छतों से पानी टपकता है. यही कारण है कि भवन में करंट आ गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल भवन में ताला जड़कर नया भवन निर्माण की मांग करते हुए शाला प्रांगण में बैठ गए, जिसकी खबर लगते ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रशांत चिर्वतकर ग्रामीणों के समक्ष पहुंचे. जहां सरपंच कौशिल्या बाई, मयाराम साहू, ग्राम पटेल जयसिंग पडोटी, हरदेव कतलाम अध्यक्ष शाला समिति एवं पूर्व सरपंच सुरेश शोरी ने बताया कि तीन साल से लगातार ग्रामीण जर्जर भवन की मरम्मत एवं नया शाला भवन बनाने की मांग शासन प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पत्र लेखन के माध्यम से करते आ रहे हैं.


अतिरिक्त कक्ष में लगाएंगे स्कूल


जर्जर माध्यमिक शाला भवन की जगह शाला परिसर से लगे अतिरिक्त कक्ष भवन पर स्कूल लगाने पर सहमति बनी. रोजाना की तरह अब विद्यार्थियों की पढ़ाई अतिरिक्त कक्ष भवन में होगी.