भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण (एटीएएल) अकादमी द्वारा प्राय...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण (एटीएएल) अकादमी द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन 6 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (FDP) का आयोजन दिनांक 18 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का विषय– “कृषि प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रसंस्करण में तकनीकी नवाचार” है।
संयोजक डॉ. शमा अफ़रोज़ बेग ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु अब तक देशभर से सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जो इस कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता और प्रासंगिकता को दर्शाता है।उप संयोजक रुपाली खर्चे ने बताया कि कार्यक्रम का विषय प्रासंगिक है जो शिक्षको,शोध कर्ता और विधार्थीओ के लिए उपयोगी है ।
श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा एवम डॉ मोनिषा शर्मा ने कहा कि –“इस प्रकार के संकाय विकास कार्यक्रम न केवल शिक्षकों की शोध एवं अकादमिक क्षमताओं को मजबूत बनाते हैं, बल्कि शिक्षा जगत को नवीनतम प्रौद्योगिकीय नवाचारों से भी जोड़े रखते हैं। हमें गर्व है कि महाविद्यालय इस राष्ट्रीय स्तर की अकादमिक पहल का हिस्सा है।”
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि – “यह संकाय विकास कार्यक्रम महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन शिक्षकों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं तथा अनुसंधान, नवाचार और शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि करते हैं। हम सभी प्रतिभागियों का हृदय से स्वागत करते हैं।”आपकी गरिमामयी उपस्थिति एवं सहभागिता हम सभी के लिए प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक होगी।