Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वन विभाग कवर्धा द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही

कवर्धा,असल बात वन मण्डल अधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उप वन मण्डल अधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत...

Also Read

कवर्धा,असल बात




वन मण्डल अधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उप वन मण्डल अधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व) श्री महेन्द्र कुमार जोशी के कुशल नेतृत्व में, संयुक्त वन प्रबंधन समिति कोदवा के प्रस्ताव अनुसार समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आज दिनांक 16.08.2025 को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही की गई।


कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) अंतर्गत परिसर कोदवा के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 522, रकबा 1.965 हे. वन भूमि पर अतिक्रमण के उद्देश्य से बनाई गई झोपड़ी को हटाकर अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया गया एवं भूमि को पुनः अतिक्रमण मुक्त कराया गया।


इस बेदखली की कार्यवाही में संयुक्त वन प्रबंधन समिति कोदवा के सदस्यों एवं ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही, परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) में पदस्थ श्री देवनाथ सिदार, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, श्रीमती इन्द्रावती बैगा, उपवनक्षेत्रपाल, श्री सुभाष चन्द्र भारद्वाज, श्री अरुण कुमार दुबे, श्री दिलीप कुमार चन्द्राकर, श्री जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल तथा श्री गौरीशंकर साहू, श्री पुनाराम धुर्वे, श्री श्रीराम गुप्ता एवं कु. उमेश्वरी श्याम, वनरक्षकगण ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

असल बात,न्यूज