दुर्ग . असल बात news. 5 अगस्त 2025. भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग (बीआईटी दुर्ग) में जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का स...
दुर्ग .
असल बात news.
5 अगस्त 2025.
भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग (बीआईटी दुर्ग) में जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति (CGSACS) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बीआईटी दुर्ग के सहयोग से आयोजित की गई।
यह कार्यक्रम सुश्री डॉ. नीता बाजपेयी (SNO,CG) के मार्गदर्शन पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू मंडावी (सहायक संचालक, CGSACS) , श्री अरविंद मिश्रा (DEO दुर्ग) और शिक्षा विभाग से सहायक संचालक श्रीमती सीमा नायक वहां उपस्थित रहे| उन्होंने छात्रों को एचआईवी/एड्स जागरूकता, किशोर स्वास्थ्य शिक्षा और समाज में जिम्मेदारी निभाने की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए | कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. एस. भारती (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी RCET भिलाई ) ने किया|
इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के 34 विद्यालयों से 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक स्कूल से कक्षा 9वीं और 11वीं के दो विद्यार्थियों की टीम ने हिस्सा लिया। क्विज में स्वास्थ्य संबंधी सामान्य ज्ञान, किशोर स्वास्थ्य, एचआईवी/एड्स एक्ट , महत्वपूर्ण दिवस और प्रजनन स्वास्थ्य जैसे विषयों से प्रश्न पूछे गए।
प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई के आयुषमान शर्मा और प्रखर पांडे ने 2000 रुपये के साथ प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर खालसा पब्लिक स्कूल के कृष्णकांत सिन्हा और रिशिकांत चौहान रहे और 1500 रुपये जीते, जबकि कृष्णा पब्लिक स्कूल, सुंदर नगर के गौरव मिश्रा और नव्यांश वर्मा ने तृतीय स्थान पाकर 1000 रुपये प्राप्त किए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
प्रतियोगिता का संचालन डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी (नोडल अधिकारी, रेड रिबन क्लब, बीआईटी दुर्ग) और श्री अभिजीत लाल (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, बीआईटी दुर्ग) के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ. अरुण अरोड़ा (प्राचार्य, बीआईटी दुर्ग) ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी.
मुख्य अतिथियों ने कहा कि रेड रिबन क्विज जैसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को स्वास्थ्य संबंध जानकारी देने और समाज में जागरूकता फैलाने का प्रभावी माध्यम हैं।