Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लापरवाही और प्रताड़ना पर बनी जांच कमेटियां, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप पर सिर्फ नोटिस देकर चुप प्रशासन

  रायपुर/बिलासपुर . नगर निगम बिलासपुर द्वारा बीते सप्ताहभर के भीतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 50 एकड़ से अधिक भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉट...

Also Read

 रायपुर/बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर द्वारा बीते सप्ताहभर के भीतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 50 एकड़ से अधिक भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई है. निगम की टीम ने रोड, नाली, बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण कार्यों को जेसीबी से ढहाया है. साथ ही कई मामलों में संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक किसी भी भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. कार्रवाई की शुरुआत केवल निर्माण हटाने तक सीमित रह गई है. जिन व्यक्तियों ने नियमों को ताक पर रखकर खेतों और अकृषि भूमि में प्लाटिंग कर करोड़ों की संपत्ति बेची है, उनके खिलाफ कोई दंडात्मक या आपराधिक कार्रवाई नहीं की गई है. इससे यह संदेश जा रहा है कि निगम की कार्रवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है.



गरीबों के मकान तोड़ रहे, भू-माफियाओं को छोड़ रहे


स्थानीय रहवासियों और जनप्रतिनिधियों ने निगम की इस चुप्पी और पक्षपातपूर्ण रवैये पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि जिन गरीबों ने बिना अनुमति निर्माण कर लिया, उनके मकानों पर जेसीबी चल गई, लेकिन भू-माफिया द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग पर निगम की कार्रवाई शून्य है. नगर निगम प्रशासन की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैया अब सीधे-सीधे भू-माफियाओं को संरक्षण देने जैसा नजर आने लगा है.


कोनी की अवैध प्लॉटिंग पर अब तक कार्रवाई नहीं


एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोनी क्षेत्र में भू-माफिया आशीष सिंह ने संजय पांडेय के साथ मिलकर खसरा नंबर 147 और 172 की जमीन पर नियमों को दरकिनार कर प्लॅाटिंग की और 32 टुकड़ों में भूमि बेच भी दी गई. इस पूरे मामले की जानकारी नगर निगम को पहले से है, इसके बावजूद यहां न तो कोई नोटिस जारी हुआ और न ही निगम की जेसीबी पहुंची.


जोन क्षेत्र 8 में अवैध प्लॉटिंग पर निगम की कार्रवाई, सड़क-बाउंड्रीवाल तोड़े गए


नगर निगम द्वारा शहर में चल रही अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध लगातार चौथे दिन भी कार्रवाई की गई. निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जोन क्रमांक 8 क्षेत्र में कई अवैध प्लाटों में बनाई गई सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को निगम की टीम ने जेसीबी से तोड़ दिया. कार्रवाई अशोक नगर मार्ग, बिरकोना आशाबंद रोड स्थित खसरा नंबर 1259 के भाग व 1259/167 में की गई, जहां संजय ध्रुव द्वारा लगभग 2.81 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर 34 टुकड़ों में भूमि बेची जा चुकी थी. निगम ने शेष भूमि की बिक्री को रोकते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा नहर किनारे खसरा नंबर 1183/23 में संजीवनी कापसे और अजय कापसे, खसरा नंबर 277/3 में वरुण सामनानी तथा कोनी के खसरा नंबर 342 में संजय खेत्रपाल द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग पर भी कार्रवाई की गई. कोनी में एक अवैध मकान को भी तोड़ा गया. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बिना योजना एवं अनुमति के की जा रही प्लॉटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.