Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बकरा चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर… पत्नी ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार

  रामानुजगंज.  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र के बड़कागांव में सोमवार देर शाम हुई एक घटना ने फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण इल...

Also Read

 रामानुजगंज. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र के बड़कागांव में सोमवार देर शाम हुई एक घटना ने फिर साबित कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. बकरा चोरी के शक में पकड़ाए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी हालत नाजुक हो गई.

जानकारी के अनुसार बड़कागांव के कुछ लोग शाम के समय घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने गांव के किनारे दो युवकों को संदिग्ध हालत में घूमते देखा. आसपास मवेशी बंधे होने के कारण ग्रामीणों को शक हुआ कि ये युवक बकरा चोरी करने आए हैं. जैसे ही यह बात फैलती गई, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बिना पुलिस को सूचना दिए भीड़ ने दोनों को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. चीख-पुकार और अफरातफरी के बीच मारपीट इतनी तीव्र थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना की सूचना पाकर चलगली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर घायलों को तुरंत वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक पास के ही एक गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनके नाम पुलिस ने फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए हैं. गौरतलब है कि बलरामपुर जिले में पिछले 6 महीनों में चोरी के संदेह पर कम से कम 5 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें भीड़ ने संदिग्धों को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद सजा दी. कई बार यह भी सामने आया कि जिस पर चोरी का शक जताया गया, वह निर्दोष निकला, लेकिन तब तक वह गंभीर चोटें खा चुका था.


फांसी लगाकर महिला ने की थी आत्महत्या, पति गिरतार


अंबिकापुर. पारिवारिक विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट करने से क्षुब्ध होकर पत्नी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरतार कर लिया है.जानकारी के मुताबिक मृतिका बसंती सिंह अपनी मर्जी से रामदयाल दास के साथ बतौर पत्नी के रूप में करीबन 3 वर्ष से रह रही थी. दोनों के मध्य आपसी परिवारिक बात को लेकर अक्सर लड़ाई होते रहता था और पति द्वारा मारपीट किया जाता था. पति मृतका को मरने के लिए उकसाते रहता था. घटना दिनांक 14 जुलाई की दोपहर को भी आरोपी रामदयाल दास ने बसंती के साथ मारपीट की.


शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर वह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग जांच पश्चात पुलिस ने आरोपी रामदयाल दास के विरुद्ध थाना धौरपुर में धारा 108 बीएनएस एवं एससी, एसटी एक्ट की धारा का अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने आरोपी रामदयाल दास पिता सुखराम दास 27 वर्ष निवासी ग्राम सखौली को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक पंकज देवांगन, सुशील मिंज व हरिकिशुन सिंह सक्रिय रहे.




अवैध काम के लिए बैंक अकाउंट देने पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार


अंबिकापुर. अवैध अर्जित धन के आदान-प्रदान हेतु अपना खाता खुलवाकर देने एवं आपराधिक षड्यंत्र कारित करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है. इस मामले में पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने 13 आरोपियों को गिरतार किया है. गिरतार आरोपी नकदी रकम के एवज में अपना खाता खुलवाकर अन्य आरोपियों कों आपराधिक कृत्य से अर्जित रकम के लेन-देन में उपयोग करने के लिए दिया था.


गौरतलब है कि बीते 13 जनवरी को थाना कोतवाली के प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर सरगुजा साइकिल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता के घर में दबिश दी थी, जहां बाकायदा ऑफिस बनाकर, टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में दांव लगाया जा रहा था. रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरतारी की थी और लाखों-करोड़ों का मशरुका बरामद किया था. पुलिस टीम ने प्रकरण में पूर्व में 13 आरोपियों की गिरतारी की है. अगली कड़ी में कोतवाली पुलिस ने विवेचना दौरान आरोपियों के जब्त खातों का बैंक से प्रतिवेदन देकर जानकारी ली तो खाताधारक सुरज कुमार खटिक के अलग-अलग बैंक खाता में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया. पूछताछ में आरोपी सूरज कुमार खटीक पिता शारदा खटीक 22 वर्ष निवासी मायापुर ने अपने नाम का बैंक खाता खुलवाकर सट्टा खेलने व खेलवाने के लिए पूर्व में गिरतार आरोपी राहुल सोनी को देने व बाद में बैंक खाता को आरोपी सुधीर गुप्ता को ऑनलाइन सट्टा खेलने हेतु देना बताया गया. बैंक खाता के एवज में उसने नकद रकम लेना स्वीकार किया. पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को गिरतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है.


अनाचार का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल


बैकुंठपुर. पुलिस ने अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता थाना सोनहत रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि 10 अगस्त को अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी. उसके पति काम करने बाहर गए थे. उसी समय रात 10 बजे आरोपी अजीत सिंह उसके घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर अचानक हाथ पकड़ कर मुंह को दबाकर घर से दूर जंगल में ले गया. जहां उसके साथ गलत काम काम करना किया. मामले में धारा 64(१)बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपी को भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.


पुलिस आरक्षक की चयन परीक्षा तिथि हुई घोषित


बैकुंठपुर. जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2024-25 के लिएचयन परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों के पंजीयन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. जिसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अंतिम समय में वेबसाइट पर अधिक लोड की संभावना को देख समय रहते आवेदन पूरा करें. वहीं लिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगी. प्रवेश पत्र 8 सितंबर से व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. परीक्षा पांच संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी. व्यापमं की वेबसाइट पर पंजीयन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, विभागीय विज्ञापन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश और पाठ्यक्रम की जानकारी अपलोड कर दिया गया है.


आंबा कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती, दावा आपत्ति मांगी


बैकुंठपुर. एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना ने 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए चार कार्यकर्ता एवं 16 सहायिका की भर्ती के लिए आवा आपत्ति मांगी है. आंगनबाड़ी केंद्र रटंगा, बरदिया अ, पण्डोपारा और खजूरपारा में कार्यकर्ता की भर्ती होगी. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा, स्टेशनपारा, झलरापारा, घसियापारा, माझापारा, हरिजनपारा, पहटपारा, केमाडांड़, भदरिवहापारा, सलहनवापारा, सागाडांड़, चर्चपारा, खलपारा, डुमरबहरा, हरिजनपारा उमझर, कसरा ब में सहायिका की भर्ती होनी है. अभ्यर्थियों से 30 अगस्त तक कार्यालयीन दिवस व समय में आवा आपत्ति मांगी गई है. बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय, जनपद पंचायत बैकुंठपुर एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पटल चस्पा सूचना चस्पा कराया गया है.


बिजली बंद होते ही यातायात सिग्नल ठप


कोरबा. शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए चौक-चौराहों पर लगाया गया सिग्नल बिजली बंद होने के साथ ही ठप पड़ जा रहा है. इससे चौक-चौहारों पर गाड़ियां नियम कायदों को ताक पर रखकर गुजरती है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सबसे गंभीर स्थिति ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर है. इस चौक पर यातायात का दबाव अधिक है और रोजाना शहर में बिजली की आपूर्ति कई बार बंद होती है. इसका सीधा असर शहर के यातायात व्यवस्था पर पड़ता है. जब लोग जल्दी सिग्नल पार होने की हड़बड़ी करते हैं.