Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नगर पालिक निगम दुर्ग ने निजी जमीन हड़पने की रची साजिश,शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित निजी भूमिस्वामी भूमि को नगर पालिक निगम दुर्ग ने पी.एच.ई. के आड़ में धोखाधड़ी से अर्जन कराकर पुष्पवाटिका बना दिया जो जाँच का विषय है

असल बात,न्यूज  इस प्रकरण का मुख्य केन्द्र बिंदु शासन का प्रमुख विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खंड राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग है जहा श...

Also Read

असल बात,न्यूज 



इस प्रकरण का मुख्य केन्द्र बिंदु शासन का प्रमुख विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खंड राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग है जहा शासन द्वारा 19 करोड़ के लागत से दुर्ग भिलाई हेतु वृहद जलप्रदाय परियोजना (प्रथम फेज ) का प्रारंभिक प्रस्ताव आया जिसके आधार पर इनके द्वारा मौका स्थल का सर्वेक्षण कर पत्र क्र. 575 दिनांक 15/04/1988 आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग को प्रेषित किया गया जिसमे भूमिस्वामी बालाराम शर्मा जी की भूमि खसरा नंबर 375/1 एवं 378 उल्लेखित नहीं था ! किन्तु नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा यही पत्र का हवाला देते हुए बालाराम शर्मा जी की निजी भूमि को नगर पालिक निगम दुर्ग ने कूट रचना भ्रष्टाचारी से अर्जन कराया ! बालाराम शर्मा की भूमि पर जलप्रदाय परियोजना से संबंधित कार्य व निर्माण नहीं किया गया है क्योंकि पी. एच. ई.का काम बाग बगीचा बनाने का नहीं है ! इसे जलप्रदाय परियोजना से संबंधित अधिग्रहण किये जाने वाली वास्तविक भूमि जो नाला किनारे स्थित है के साथ नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अवैधानिक तरीके से संलग्न कर अधिग्रहण कराया गया ! जिसकी गहराई और गंभीरता से जाँच की आवश्यकता है ...

असल बात,न्यूज