सांसद विजय बघेल से धमधा के नवमनोनीत प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर किया आभार व्यक्त दुर्ग,भिलाई . असल बात news. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांस...
सांसद विजय बघेल से धमधा के नवमनोनीत प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर किया आभार व्यक्त
दुर्ग,भिलाई .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से धमधा क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष,पार्षद,नवमनोनीत सांसद प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष समिति अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आज उनके भिलाई स्थित निवास पर पहुंच कर मुलाकात की और नवमनोनयन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. सभी ने कहा कि नियुक्तियों से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ा है और सभी कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आभार व्यक्त करना आप सभी का बड़प्पन है. हमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठित, एकजुट होकर कड़े मेहनत के साथ काम करना है.
इन कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा था.कार्यकर्ताओ ने अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी क्षेत्र में वर्षा भी अच्छी हो रही है जिससे इस साल धान की अच्छी फसल होने की संभावना है.
इन कार्यकर्ताओं में नगर पंचायत अध्यक्ष धमधा श्रीमती श्वेता अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र भट्ट,पार्षद कुमारी बाई टोंन्द्रे, चंद्रिका भट्ट,मलिक मोहम्मद,चेतन सोनकर, नन्हे यादव, डोमार सोनकर,उज्जवल ताम्रकार, भूषण धीवर,केशव साहू,सागर वर्मा, राजाराम पटेल सरपंच सोनेसरा, तारण साहू,संतोष निर्मलकर,कौशल साहू, रूमुक साहू,मंसाराम साहू,खुमान साहू छगनलाल साहू,मनोज साहू,रामनरेश चौहान,धर्मपाल वर्मा,सांसद प्रतिनिधि बुधराम यादव, गिरवर देवांगन नरेश साहू प्रभाकर शर्मा सुनील सिंह बहाल वर्मा इंद्र सिंह यादव शाहिद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.