Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर -6 ने राजा गुरु बालक दास की जयंती एवं मंत्री नकुल देव ढीढी की पुण्यतिथि पर किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, बाबा गुरु घासीदास के बताएं रास्ते पर चलने और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए काम करने का आव्हान

  भिलाई . असल बात news.  यहां गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर -6 के तत्वावधान में बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती एवं मंत्री नकुल देव ढीढ...

Also Read

 














भिलाई .

असल बात news. 

यहां गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर -6 के तत्वावधान में बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती एवं मंत्री नकुल देव ढीढी की पुण्यतिथि पर तीन दिनों तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.इसमें ममतामई मिनीमाता स्मृति दिवस भी मनाया गया एवं इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओ ने समाज के विकास के लिए बाबा गुरु घासीदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए एकजुट होकर कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया.

गुरु बालक दास की जयंती एवं मंत्री नकुल देव ढीढी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में इन समाज सुधारको महान क्रांतिकारी के द्वारा समाज के विकास के लिए किए गए कार्यों और योगदान को याद किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ के देशलहरा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मंत्री नकुल देव दीदी ने किस तरह से समाज के कल्याण,समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी सैकड़ो एकड़ जमीन दान दे दी. उन्होंने बताया कि गुरु बालक दास जी ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए रास्तों के बारे में हर जगह लोगों को जानकारियां दी तथा सभी को सतनाम के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष बी एल कुर्रे मैं अपने उद्बोधन  में कहा कि हम सबको अपनी सामाजिक एकता संस्कृति के एकता मानसिक एकता और विचारों की एकता को मजबूत करने,सुद्रुण करने की जरूरत है.आज हमारी युवा पीढ़ी भटक रही है उन सबको बाबा जी के बताए रास्ते से जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बाबा बालक नाथ जी ने गुरु घासीदास जी के आंदोलन को पुनर्जीवित करते हुए उसे मजबूत बनाने का काम किया.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम गुरु बालक दास एवं मंत्री नकुल देव ढीढी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. भजन मंडली टीम के द्वारा सतनाम भजन गीत प्रस्तुत किया गया.

 कार्यक्रम में विशेष अतिथि उपाध्यक्ष उर्मिलाभास्कर,गोवर्धन टंडन,राजेंद्र बंजारे,पूर्व अध्यक्ष टी आर कोसरिया भागीरथी बघेल थे.सर्वश्री महासचिव नेतराम गिलहरे,दिवाकर गायकवाड, टेकराम बंजारे,राजेंद्र महिलांगे,आर सी देशलहरा,किशोर भारद्वाज,सम्भु  डहरिया,एस आर नौरंगे, कृष्णा पात्रे, पी रेखा कौशिक,सुशीला टंडन,रेशमा आनंद,दीना गेंडरे,ममता चेलक, अनिला मंगेशकर, जवाहरलाल कौशल, रामजी गायकवाड,एस एल मिर्चे,मंसाराम कुर्रे,आनंद बघेल,संत ज्ञानेश्वर,टी एल जोशी,मिलन जोशी, विजय जांगड़े सहित सतनामी समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे.