कवर्धा,असल बात आज दिनांक- 12.08.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में भारत सरकार के "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत संचालि...
कवर्धा,असल बात
आज दिनांक- 12.08.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में भारत सरकार के "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत संचालित "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के गरिमामय नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में एक प्रेरणादायी एवं राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं जवानों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया तथा तिरंगे के सम्मान एवं गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, साथ ही अपने घर एवं परिवार के निवास स्थान पर इसे फहराने की प्रेरणादायी शपथ दिलाई गई।
अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि “हर घर तिरंगा” केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी अस्मिता, एकता, त्याग और गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज हमें उन वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हमारा दायित्व है कि हम इसके सम्मान और गौरव को सदैव बनाए रखें।”
उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, दुकानों एवं संस्थानों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर को गौरवमयी बनाएं और राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा का प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शुक्ला, निरीक्षक (एम) श्री वीरेंद्र तरम, स्टेनो श्री युवराज आसटकर, उप निरीक्षक (एम) श्री पूजा चौबे, सहायक उप निरीक्षक (एम) श्री सुनील राव सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी बड़े ही उत्साह एवं सम्मान के साथ उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज