आज दुर्ग पीडब्ल्यूडी सभागार में माननीय उपमुख्यमंत्री एवं दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री श्री Vijay Sharma जी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समी...
आज दुर्ग पीडब्ल्यूडी सभागार में माननीय उपमुख्यमंत्री एवं दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री श्री Vijay Sharma जी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुआ छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष माननीय श्री जितेंद्र साहू जी।
बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान तथा विकास कार्यों में गति लाने हेतु तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि जनहित के कार्य समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से पूर्ण हों।
इस अवसर पर दुर्ग शहर विधायक श्री गजेंद्र यादव जी, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी, विधायक श्री रिकेश सेन जी, विधायक श्री ईश्वर साहू जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे जी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज