Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

रायपुर शहर की प्रथम विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने का निधन

  रायपुर . असल बात न्यूज़.  रायपुर शहर की प्रथम विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने का 94 वर्ष की आयु में वी वाय अस्पताल में निधन हो गया।  उनका ज...

Also Read



 रायपुर .

असल बात न्यूज़. 

रायपुर शहर की प्रथम विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने का 94 वर्ष की आयु में वी वाय अस्पताल में निधन हो गया।  उनका जन्म 28 अप्रेल 1933 को महाराष्ट्र के परतवाड़ा में हुआ। उनका विवाह आकोट के श्री दत्तात्रेय प्रह्लाद उपासने के साथ हुआ। उनके चार पुत्र हैं जगदीश सच्चिदानंद गिरीश और हेमंत वह प्रारंभ से ही भारतीय जन संघ की कार्यकर्ता रही पूरा परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों के लिए समर्पित रहा रजनी ताई ने अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनेक आंदोलन किए और जेल गई आपातकाल के विरुद्ध रजनी ताई ने भूमिगत आंदोलन का सफल संचालन किया.

 उनके तीन पुत्र मीसा में जेल में बंद रहे उन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे । 1977 में जनता  पार्टी की सरकार में वे रायपुर  शहर से विधायक चुनी गई । समाज कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष रही विभिन्न संगठन के पदों पर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने काम किया महिला मोर्चे को खड़े करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही कांग्रेस सहित भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के और राजकीय नेताओं के उनके घनिष्ठ संपर्क थे अटल जी आडवाणी जी सुषमा स्वराज जी राजमाता जी विद्या चरण शुक्ला जी अर्जुन सिंह जी सुंदरलाल पटवा जी वीरेंद्र कुमार सकलेचा जी कैलाश जोशी जी सहित अनेक नेताओं के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध रहे. यही कारण है कि कोरोना काल में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने उन्हें फोन पर सीधे बातचीत की उनका हाल-चाल जाना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

उनकी अंतिम यात्रा 28 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को शाम 04:00 बजे श्रद्धा निवास पुलिस लाईन के सामने टिकरापारा से प्रारंभ होकर मारवाड़ी श्मशान घाट तक पहुंचेगी।