Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में विधार्थीओ ने बनाया इको फ्रेंडली गणेश

भिलाई. असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के ग्रीन ऑडिट कमेटी द्वारा ' बनाये इको फ्रेंडली गणेश,दे प्रकृति सुरक्षा...

Also Read


भिलाई.

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के ग्रीन ऑडिट कमेटी द्वारा ' बनाये इको फ्रेंडली गणेश,दे प्रकृति सुरक्षा का संदेश' के तहत विधार्थीओ के लिए इको फ्रेंडली गणेश बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया।विधार्थीओ ने मिट्टी के गणेशजी बनाकर उसे प्राकृतिक रंगों से रंगकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

बी कॉम की लिखिता,नंदिनीकर,जिया खण्डेलवाल ,प्रिया सिंगऔर आलिशा  खत्री ने लाल रंग के लिए चुकंदर ,पीले रंग के लिए हल्दी और गेंदे के फूल का प्रयोग किया।प्रियांशु और दिव्यांशु दुबे ने मिट्टी के गणेशजी की आंखों के लिए राई का प्रयोग किया ।गीतिशा साहू,,अपेक्षा राजपूत,,ट्विंकल पल,श्रेया चौधरी ,सुप्रिया साहू ने प्राकृतिक रंगों और मसालों का प्रयोग कर गणेशजी की मनमोहक मूर्ति बनाई। नम्रता देवतारे,मौसमी वर्मा,कनिष्का साहू,नेहा,मोनिषा जंघेल, गजेंद्र साहू,वंश ठाकुर और जूडिथ ने इलायची,चावल आटा,पत्तियों ,बादाम का प्रयोग कर गणेश प्रतिमा की सुंदर  और कलात्मक सजावट कर अपनी रचनात्मकता  का परिचय दिया।फरहद कमरान खान ने  जीवंत शिवलिंग  बनाकर उसे महाविद्यालय को भेंट किया।

ग्रीन ऑडिट कमेटी की संयोजिका श्रीमती जया तिवारी एवम सदस्य श्रीमती मोनिका मेश्राम ने  कहा कि भारतीय संस्कृति से विधार्थीओ को जोड़ने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया।श्री शंकराचार्य शैक्षनिक परिसर के निदेशक डॉ दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों के कलात्मक प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थी भारत की समृद्ध संस्कृति से परिचित होते है।प्रचार्य डॉ हंसा शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यवहारिक क्रियान्वयन हेतु ऐसे आयोजन आवश्यक है इससे विद्यार्थी भारतीय ज्ञान पंरपरा  के मूलभूत तत्व को समझ पाते है और उनका कौशल विकास भी होता है। इस कार्यशाला के माध्यम से कलात्मक  प्रदर्शन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति  अपने कर्तव्य का निर्वहन किया,सभी विधार्थीओ ने अपने गणेश प्रतिमा में एक बीज भी सहेज के रखा था जो विसर्जन पश्चात  अंकुरित होगा और हमारे इस वर्ष के गणेश उत्सव को अविस्मरणीय बनाएगा।