भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के सूक्ष्मजैविकी विभाग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन श्...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के सूक्ष्मजैविकी विभाग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों में भाग लेकर उत्सव को जीवंत बना दिया।
डॉ. शमा अफरोज बेग, विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजैविकी विभाग एवं कार्यक्रम संयोजिका ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सहयोग और पारंपरिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। जन्माष्टमी उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना एवं उनमें सामाजिक समरसता की भावना जागृत करना है।
डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनिषा शर्मा, निदेशक, श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस, हुडको ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूक्ष्मजैविकी विभाग द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल भक्ति एवं उत्साह का प्रतीक है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, सांस्कृतिक जागरूकता एवं नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।
विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक श्रीकृष्ण के जन्म एवं लीलाओं से संबंधित भजन गाकर माहौल को कृष्णमय कर दिया। विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित प्रेरक कथा सुनाकर यह साबित किया कि संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों को जुड़ाव अछुण्ण है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सावित्री शर्मा, विभागाध्यक्ष कला, सुश्री योगिता लोखंडे एवं सुश्री सुरभि श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, सूक्ष्मजैविकी विभाग का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से किया गया।