शांतिपारा भिलाई तीन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण,फलदार और छायादार पौधे लगाए गए,सांसद विजय बघेल ने किया वृक्षारोपण...
शांतिपारा भिलाई तीन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण,फलदार और छायादार पौधे लगाए गए,सांसद विजय बघेल ने किया वृक्षारोपण
भिलाई तीन .
असल बात news
भारतीय जनता पार्टी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शांतिपारा भिलाई तीन के बंधवा तरिया के पार पर आज वृहद वृक्षारोपण,फलदार किया गया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए.यहां छायादार पौधे लगाए गए.इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है.
इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में यहां नगर पालिका अध्यक्ष रहने के दौरान इस क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि यह मेरा मोहल्ला है, घर है इस पूरे क्षेत्र में अब बड़ा बदलाव आया दिखता है.
कार्यक्रम मेँ पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष कीर्ति नायक,मीना वर्मा,विजय कोरी, तुलसी ध्रुव, मुक्तेश्वर वर्मा, फिरोज फारूखी खिलावन वर्मा विपिन चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, निक्कू सिंह, माया कोरी, तेजस पाल, प्रमोद कावड़कर, शुभम चिंचलकर,यशवंत सिंह, देवी राम वर्मा लोकेश पांडेय, राधे निषाद, राजेंद्र विश्वकर्मा संजू सोनी संदीप विश्वकर्मा, राजेंद्र वर्मा, अनु वर्मा,दुर्गेश सोनी, निर्मल सिंह, चुम्मन निर्मलकर, तरुण यादव, चंद्रा, दीपा उपाध्याय, विद्या उपाध्याय, भारतीय डाहरे, सरस्वती निर्मलकर, सरोज बंछोर किरण तिवारी सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे
सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर यहीं श्री श्री शिव शक्ति दक्षिण पंचमुखी हनुमान मंदिर शांति नगर भिलाई 3 मेँ भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया.