Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वर्गीय देवदास बंजारे जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं स्मृति शेष कार्यक्रम

  भिलाई . असल बात news.   गुरु घासीदास सेवा समिति, भिलाई नगर द्वारा सतनाम भवन, सेक्टर-6 में स्वर्गीय देवदास बंजारे जी की पुण्यतिथि पर श्रद्ध...

Also Read

 


भिलाई .

असल बात news.  

गुरु घासीदास सेवा समिति, भिलाई नगर द्वारा सतनाम भवन, सेक्टर-6 में स्वर्गीय देवदास बंजारे जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं स्मृति शेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री रेवत लाल ढी़ढी़  , कार्यक्रम अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री बी.एल. कुर्रे , विशिष्ट अतिथि श्री रामदयाल देशलहरा, श्री वाय.आर.जारके उपस्थित हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित सामाजिक जनो ने स्व.देवदास बंजारे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में देवदास बंजारे जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सतनाम पंथ व बाबा गुरु घासीदास जी के अमर संदेश उपदेश को पंथी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा छत्तीसगढ़ी ही नहीं भारत वर्ष के अनेक राज्य में  विदेश में भी पंथी के माध्यम से सतनाम का परचम लहराया जिससे समाज ही नहीं बल्कि पूरा भारत वर्ष उस पर गर्व करते हैं और समाज  के लिए किये गये योगदान  व समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सतनाम भजन मंडली  के द्वारा देवदास बंजारे के "ऐ माटी के काया के दिन रहिबे बता दे मोला" गीत आकर्षक रहा उपास्थित जनो खुब नचाया.कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव श्री एन. आर. गिलहरे के द्वारा किया, स्वागत भाषण समिति के सचिव टेकराम बंजारे,  तथा अंत में समिति के सहसचिव राजेन्द्र महिलांग ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।