दुर्ग,असल बात उन्होंने कहा की सपनों को साकार करने की राह में, जनता का विश्वास सबसे बड़ा संबल है। नई दिशा, नए संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ की सेव...
दुर्ग,असल बात
उन्होंने कहा की सपनों को साकार करने की राह में, जनता का विश्वास सबसे बड़ा संबल है।
नई दिशा, नए संकल्प के साथ
छत्तीसगढ़ की सेवा ही मेरा धर्म है।
आज जो जिम्मेदारी मुझे छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री के रूप में मिली है, वह आपके विश्वास, आशीर्वाद और नेतृत्व के मार्गदर्शन का परिणाम है।
मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की इस अवसर पर मैं, विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी,माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री माननीय श्री बीएल संतोष जी,राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री माननीय श्री शिवप्रकाश जी,प्रदेश प्रभारी माननीय श्री नितिन नबीन जी,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल जी,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी,विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण सिंह देव जी, प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय श्री पवन साय जी,तथा सभी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का, हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
मैं संकल्प लेता हूँ कि पारदर्शिता, निष्ठा और सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ को नई दिशा और नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास करूँगा।
राजभवन में केबिनेट मंत्री पद का शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री निवास पहुँचे और मुख्य्मंत्री से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किये। इसके पश्चात रायपुर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में पहुँचे दुर्ग के भाजपा परिवारजन से मुलाक़ात किये।
शाम 5 बजे अपने गृहग्राम अहिवारा पहुँचे और पिता जी बिसरा राम यादव और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए और परिवारजन तथा कार्यकर्त्ताओ से मुलाक़ात किये।
असल बात,न्यूज