रायपुर . असल बात news. आप,किसी सड़क पर जा रहे होंते हैं,एक कोने में कुछ ट्रैफिक वालों और वाहन चालकों की भीड़ दिखाई देती है. आपके दिमाग...
रायपुर .
असल बात news.
आप,किसी सड़क पर जा रहे होंते हैं,एक कोने में कुछ ट्रैफिक वालों और वाहन चालकों की भीड़ दिखाई देती है. आपके दिमाग में सीधे यही आता है 'चलत हे- वसूली चलत हे'और आप जल्दी-जल्दी आगे बढ़ लेते हैं.सड़क किनारे,वाहन चालकों और ट्रैफिक वालों की भीड़ देखकर मन में अक्सर ऐसी ही भावनाएं आती हैं. लेकिन एक नया समाचार है.राजधानी रायपुर में ट्रैफिक जवान को एक सवारी का मोबाइल और पर्स गिरा मिला तो उसने ईमानदारी,मानवता और कर्तव्यनिष्ठा परिचय देते हुए पीड़ित का पता कर उन चीजों को वापस लौटाया. उसके इसी कर्तव्य निष्ठा की एसपी रायपुर ने सराहना की है.
यह वाक्या यातायात थाना तेलीबाधा थाना क्षेत्र का है जहॉ कल सुबह लगभग 10ः30 बजे शांति नगर चौक एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे यातायात संचालन हेतु आरक्षक सदानंद पटेल व जयंत वर्मा की ड्यूटी लगी थी। ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान ऑटो से बैठी एक सवारी का पर्स गिरा जिसमें मोबाइल फोन व आवश्यक दस्तावेज़ रखा हुआ था. जमीन पर गिरे इस सामान पर आरक्षक सदानंद पटेल यह नजर पड़ गई तो. ट्रैफिक जवानों ने सकर्तता दिखाते हुए पर्स को अपने पास सुरक्षित रखा और जिसमें विभिन्न दस्तावेज, पहचान पत्र इत्यादि भी थे.
इससे संबंधित व्यक्ति का अनुमान लगा लिया गया और उससे संपर्क कर पर्स गिरा मिलने की सूचना देकर चौंक पर बुलाया एवं पहचान सुनिश्चित हो जाने पर पर्स, उसे वापस लौटा दिया गया। गुमा हुआ पर्स और मोबाइल फोन वापस मिलने पर प्रार्थीया द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह की ईमानदारी और संवेदनशीलता विरले ही देखने को मिलती है।
यह कहा जा सकता है,रायपुर ट्रैफिक पुलिस के इस सराहनीय कार्य से न केवल आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा, बल्कि यह उदाहरण समाज में ईमानदारी और नैतिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित करता है।
उक्त संबंध में जानकारी मिलने पर एस.एस.पी. रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह व ए.एस.पी. ट्रैफिक डॉ प्रशांत शुक्ला द्वारा उक्त उत्कृष्ट एवं ईमानदारी पूर्ण कार्य के लिए आरक्षक सदानंद पटेल व जयंत वर्मा दोनों की सराहना की है और अन्य जवानों के लिए प्रेरणाश्रोत बताया गया।
लगातार बढ़ती चाकूबाजी, रिश्वतखोरी,ड्रग्स सप्लाई, ऑनलाइन फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग केसेस, डिजिटल अरेस्टिंग की घटनाओ के बीच ऐसी इमानदारी की खबरें आती है तो निश्चित रूप से सबके मन में एक प्रसन्नता भर जाती है.असल बात news,भी वर्तमान की कठिन परिस्थितियों में सजगता,ईमानदारी का परिचय देकर राहगीर की मदद करने वाले जवान को धन्यवाद देता है.