Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सेक्टर-9 और बम्लेश्वरी मंदिर को सुंदर प्रांगण से सुसज्जित करने वाले विधायक रिकेश ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच की घोषणा, 5 करोड़ की लागत से अब भिलाई में "श्रीकृष्ण धाम

भिलाई,असल बात भिलाई नगर,। देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। जहां मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है वहीं भिलाई...

Also Read

भिलाई,असल बात




भिलाई नगर,। देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। जहां मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है वहीं भिलाई टाउनशिप में इस्कान टेंपल और गीता भवन में एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे मगर आज यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है। इस बीच दर्शन करने सेक्टर-6 पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भक्तगणों की संख्या को देखते हुए एक बड़ी घोषणा कर दी है।


आपको बता दें कि भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण और बम्लेश्वरी मंदिर सेक्टर-6 में भव्य कारीडोर निर्माण के पश्चात विधायक रिकेश सेन ने श्रद्धालुओं के बीच टाउनशिप के सेक्टर-6 को "श्रीकृष्ण धाम" बनाने की घोषणा कर दी है। विधायक के द्वारा श्रीकृष्ण धाम की बात सुनते ही भक्तगण खुशी से झूम उठे हैं। 


वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-6 को "श्रीकृष्ण धाम" बनाने में वो जनसहयोग से लगभग 5 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी दर्शन के लिए पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लगभग 50 हजार से अधिक भक्तगण इस्कान और ब्रज मंडल गीता भवन जन्माष्टमी अवसर पर सेक्टर-6 पहुंचे थे। तभी उनके मन में श्रीकृष्ण धाम का ख्याल आया था। चूंकि इसमें एक बड़ी राशि लगनी थी इसलिए प्रोजेक्ट तैयार कर भिलाई दुर्ग के बड़े उद्योगपतियों व व्यवसायियों से चर्चा कर उन्होंने इस वर्ष आज यह घोषणा की है।


विधायक श्री सेन ने बताया कि सेक्टर-6 श्रीकृष्ण धाम प्रवेश कर लिए चारों दिशाओं में भव्य द्वार और सुंदर कारीडोर बनाते हुए इसे पर्याप्त रौशनी और सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग की तरह डेवलप किया जाएगा ताकि भक्तजनों को मथुरा-वृंदावन की फिलिंग के साथ सुविधाजनक ढंग से भक्तिपूर्ण भाव के साथ सार्थक दर्शन की सुखद अनुभूति हो सके। 


विदित हो कि श्री सेन ने अपने मानदेय से नेहरू नगर गुरूद्वारा को शव फ्रीजर गाड़ी, बैजनाथ धाम में रबर मैट, बाबा बालकनाथ मंदिर में महाभंडारा में रोटी बनाने की मशीन, निजी पुस्तैनी जमीन बेंच कर उस राशि से बैकुंठ धाम तालाब को सूर्य कुंड गंगा घाट सरोवर, जनसहयोग से सेक्टर-9 हनुमान मंदिर प्रांगण, जनसहयोग से ही राम नगर मुक्तिधाम को 10 करोड़ की लागत से डेवलप करने, जवाहर नगर में "देव धाम" जैसे प्रोजेक्ट का कार्य शुरू करवा चुके हैं। उनके इस प्रयास को क्षेत्र में काफी सराहना भी मिली रही है। अब भिलाई टाउनशिप में "श्रीकृष्ण धाम" की घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।

असल बात,न्यूज