कोण्डागांव . असल बात news. छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आ...
कोण्डागांव .
असल बात news.
छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के छत्तीसगढ़ में निवासियों को काशी विश्वनाथ और अयोध्या धाम का दर्शन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी कोंडागांव जिले से 51 दर्शनार्थियों ने उन पवित्र तीर्थ स्थलों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया. विधायक कोंडागांव सुश्री लता उसेंडी ने हरी झंडी दिखा कर जिले के इन 51 दर्शनार्थियों को रवाना किया.
इस योजना के तहत् 25 प्रतिशत शहरी और 75 प्रतिशत ग्रामीणों के अनुपात में तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए भेजा जाता है.कोंडागांव से रवानगी के बाद राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में 6 अगस्त को सुबह 11.00 बजे बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग के दर्शनार्थियों को एक साथ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष यात्रा ट्रेन में बैठा कर श्री रमन सिंह, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष विधान सभा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जिले से गए 51 यात्री में 15 यात्री पहली बार रेल में बैठने का लाभ मिला , यह यात्रा निःशुल्क छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है, दर्शनार्थी सुबह 8.00 बजे बनारस रेल्वे स्टेशन पहुंचे वहां से बस में बैठ कर सभी दर्शनार्थियों को सारनाथ में सभी बस्तर संभाग एवं दुर्ग संभाग से आए दर्शनार्थियों को जिलेवार अलग अलग पूर्ण सुविधा युक्त लॉज और होटलों में रूकवाया गया फिर उसी दिन सभी ने काशी विश्वनाथ जी के दर्शन किए साथ ही मणिकर्णिका घाट घूमने का सौभाग्य प्राप्त किया दर्शन के बाद पुनः सारनाथ रात्रि विश्राम के लिए लाया गया अगली सुबह 8 अगस्त को सभी दर्शनार्थियों को अयोध्या नगरी लाया गया यहां रामलला में मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है साथ ही हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, लता मंगेशकर चौक, सरयू नदी नया घाट में महा आरती करवाया गया फिर दर्शनार्थियों को वापस अयोध्या रेल्वे स्टेशन में ट्रेन में बैठका कर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया उसके बार सभी राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से अपने अपने जिले के लिए रवाना होगे, जिले के सभी 51 दर्शनार्थियों की यात्रा मंगलमय रहा जिसमें सभी बहुत खुश हुए एवं छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से लाभ मिलने से सभी ने सरकार का धन्यवाद किया.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विश्वास दिलाया गया है कि जिन लोगों का दर्शन करने का तो मन करता है लेकिन राशि की उपलब्ध न हो तो आप को दर्शन करने की जवाबदारी सरकार लेती हैं.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


