असल बात,न्यूज आज यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कार्यालय में 5 बच्चों को स्कूल फीस के चेक और 1 बच्ची को शंकराचार्य कॉलेज में प्रवेश के लिए चेक ...
असल बात,न्यूज
आज यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कार्यालय में 5 बच्चों को स्कूल फीस के चेक और 1 बच्ची को शंकराचार्य कॉलेज में प्रवेश के लिए चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक परिवार की जानकारी मिली, जहाँ पति के निधन के बाद एक महिला अपनी 3 बेटियों के साथ होटल में काम करके घर का भरण-पोषण कर रही थी। इस परिस्थिति को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंह ने अपने व्यक्तिगत खर्च से उस महिला को सिलाई मशीन भेंट की, जिससे वह घर पर रहकर भी आय का साधन बना सके।
जिन 5 बच्चों को चेक दिए गए, वे सभी गुरुनानक स्कूल, सेक्टर 6 में अध्ययनरत हैं। बच्चों को कुल ₹1,07,777 के चेक प्रदान किए गए, जिसमें नर्सरी की बच्ची को ₹7,935, केजी-2 की बच्ची को ₹9,842, कक्षा 10वीं की 2 बच्चियों को ₹20,000-₹20,000, कक्षा 12वीं के एक छात्र को ₹30,000 तथा शंकराचार्य कॉलेज की बी.बी.ए. छात्रा को ₹20,000 का चेक दिया गया। इसके अतिरिक्त 2 बच्चों का उसी समय प्रवेश भी कराया गया।
चेक पाकर बच्चे और उनके परिजन अत्यंत प्रसन्न हुए। संस्था के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष श्री मलकीत सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, सचिव हरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, यशदीप सिंह और वरिंदर सिंह उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज