रायपुर . असल बात news. अब त्यौहार का सीजन आ रहा है, बाजार में भीड़ बढ़ने वाली है तो ऐसे सीजन में, नकली सामानों को पहुंचाने का सिलसिला...
रायपुर .
असल बात news.
अब त्यौहार का सीजन आ रहा है, बाजार में भीड़ बढ़ने वाली है तो ऐसे सीजन में, नकली सामानों को पहुंचाने का सिलसिला भी तेज होने लगा है. राजधानी रायपुर में एक कंपनी का नकली विद्युत सामग्री बेचने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई तो, वहां भारी पैमाने पर नकली सामान पाया गया. पुलिस ने आरोपी की दुकान संचालक को पकड़ लिया है.
प्रकरण में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी पेनासोनिक लाईफ सोल्युशन इंडिया प्रा लि के मैनेजर व टीम लीडर द्वारा एक लिखित आवेदन देकर यहां तेलीबांधा के एक दुकान सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एकर कंपनी नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत की थी. सूचना पर आवेदक एवं हमराह स्टाफ व एकर कंपनी की टीम को साथ लेकर सुंदरानी इलेक्ट्रिकल तेलीबांधा जाकर एंकर कंपनी के टीम द्वारा सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपाईडर ओमप्रकाश सुदरानी को एंकर कंपनी का इलेक्ट्रिक सामान दिखाने कहा गया । दुकानदार ओमप्रकाश सुदरानी के द्वारा दुकान में रखा एंकर कंपनी का इलेक्ट्रिक सामान दिया गया जिसे कपनी के टीम लीडर द्वारा चेक करने पर इलेक्ट्रिक उपकरण नकली होना बताया गया।
सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपाईडर ओमप्रकाश सुदरानी को उक्त सामान के खरीदी बिकी के सबंध में रसीद दिखाने की नोटिस देने पर दुकानदार द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया. एकर कंपनी के नकली उत्पाद कीमती 12,000 रू. को जप्त कर आरोपी दुकानदार के विरुद्ध धारा 63, कॉपीराईट एक्ट व धारा 349 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


