Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शपथ लेने वाले 3 नए मंत्रियों को सीएम साय ने दी बधाई, कहा- जनता की सेवा कर रचेंगे विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय

  रायपुर . छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कैबिनेट में 14 मंत्री बने हैं. राजभवन में आज तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यापाल रमेन...

Also Read

 रायपुर. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कैबिनेट में 14 मंत्री बने हैं. राजभवन में आज तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यापाल रमेन डेका ने उन्हें पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. वहीं अब नवनियुक्त मंत्रियों को सीएम साय ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रीगण पूरी निष्ठा और लगन से जनता की सेवा कर विकास और सुशासन का सुनहरा अध्याय रचेंगे.


मुख्यमंत्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त मंत्रीगण अपनी समर्पित निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ जनसेवा के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ राज्य को विकास और सुशासन की दिशा में नए आयाम प्रदान करेंगे. उन्होंने सभी मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामना की और कहा कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग और प्रतिबद्धता के बल पर जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी.


बता दें कि राज्यपाल रमेन डेका ने आज सुबह 10:30 बजे राजभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल एवं गुरू खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीपरिषद के सदस्यगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.