Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

शहीद स्मारक परिसर को ठेके पर देने के फैसले पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया

  रायपुर  . असल बात news.   28 अगस्त।  रजबंधा मैदान के पास बने शहीद स्मारक भवन का संचालन, रखरखाव एवं चैपाटी खोलने के लिये, ठेके पर देने की य...

Also Read

 


रायपुर  .

असल बात news.  

28 अगस्त। 

रजबंधा मैदान के पास बने शहीद स्मारक भवन का संचालन, रखरखाव एवं चैपाटी खोलने के लिये, ठेके पर देने की योजना का वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ द्वारा आज भवन के सामने एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्षन किया गया। 

पूर्व मंत्री सत्यनारयण शर्मा ने कहा कि देष की स्वतंत्रता में बलिदान देने वालों की स्मृति के रूप में शहीद स्मारक भवन का निर्माण कराया गया था। निगम प्रषासन कमाई करने के उद्देष्य से उक्त भवन को ठेके पर देने की तैयारी कर रहा है जो कि सरासर शहीदों का अपमान करने जैसा है। इस योजना को स्थगित कराने के लिये हम सभी स्वतंत्रा सेनानी उत्तराधिकारी संघ के साथ कंधा से कंधा मिलाकर लड़ाई लडेंगे। 

पंकज शर्मा ने कहा कि शहीद स्मारक भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ के महान नेताओं, नायको और घटनाओं का सम्मान करने के लिये बनाया गया था। इस यादगार को रायपुर नगर पालिक निगम ठेके पर देकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। हमारी विरासत जीवित और जीवंत बनी रहें और इसका दुरूपयोग न हो पाये इसलिये एैसे भवनो को निजी हाथों में सौंपने का हम पुरजोर विरोध करते है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के लोगो का कहना है कि यह भवन कोई साधारण भवन नहीं है यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान का प्रतीक है। इस भवन को फूड प्लाजा बनाने का निर्णय पूरी तरह से गलत एवं असंवेदनषील है। इस योजना के स्थगित होने तक हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे। 

आज के धरना-प्रदर्षन मे ंप्रमुख रूप से कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, प्रमोद चैबे, गिरीष दुबे, श्रीकुमार मेनन, कन्हैया अग्रवाल, डाॅ. सुरेष शुक्ला, षिव सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष मुरली मनोहर खंडेलवाल, अरूण दुबे, अनिरूद्व दुबे, बबीता नत्थनी, के.के. अग्रवाल, पी.आर.अहीर, महेष दुबे प्रवीण दीक्षित आदि उपस्थित थे।