Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

कोंडागांव में वूमेन फॉर ट्री योजना का शुभारंभ,स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी पौधों की देखभाल,वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने मर्दापाल व बयानार में लगभग 01 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कोण्डागांव . असल बात news. 29 अगस्त 2025. केंद्र शासन की पहल एवं राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में वूमेन फॉर ट्री योजना के अं...

Also Read




कोण्डागांव .

असल बात news.

29 अगस्त 2025.

केंद्र शासन की पहल एवं राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में वूमेन फॉर ट्री योजना के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद कोंडागांव में इस योजना का आज शुभारंभ बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक सुश्री लता उसेंडी के द्वारा किया गया।

इस योजना के अंतर्गत बँधापारा स्थित ऑडिटोरियम के पास स्विमिंग पूल परिसर एवं आसपास के जगह में पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा देना और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। राज्य शासन द्वारा नगर पालिका परिषद कोण्डागांव क्षेत्र में कुल 1000 पौधे रोपित करने हेतु लक्ष्य मिला था जिसके अंतर्गत आज प्रथम दिन ही लगभग 480 पौधों का रोपण किया गया है। राज्य शासन द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है।

इस योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए विधायक सुश्री उसेण्डी ने बताया कि यह योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं को उनकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के तहत 2 स्व सहायता समूह का चयन किया गया है जिसमें प्रत्येक समूह में पांच पांच की सदस्यता होगी एवं प्रत्येक समूह को 500 पौधों का रोपण किया जाना है। समूह की प्रत्येक सदस्य को 100 पौधा रोपण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है साथ ही पौधारोपण के पश्चात 1 वर्ष तक महिलाओं द्वारा इस पौधे की देखभाल की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को मानदेय के रूप में 08 हजार रूपए की सहयोग राशि भी शासन द्वारा दी जाएगी। 

शुभारभ कार्यक्रम के प्रथम दिवस में ही लगभग 480 पौधों को लगा कर लक्ष्य की आधी पूर्ति हो चुकी है, जिसमें फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कोंडागांव के उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेण्डी, श्री दीपेश अरोरा, श्री टांकेश्वर पाणिग्रही, नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदगण एवं अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थि रहे।





मर्दापाल में मिनी स्टेडियम सहित कई घोषणाएं 

वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने मर्दापाल में मिनी स्टेडियम निर्माण, पंचायत भवन के पास रंगमंच निर्माण, मध्यमिक शाला मर्दापाल के लिए वाद्ययंत्र बैड पार्टी प्रशिक्षण एवं सामाग्री व्यवस्था, कांगा-पुसपाल पुलिया निर्माण, गोलावंड से हगवा रोड कुरुलुबहार नाला में पुलिया निर्माण, महिषासुर महिला मंडली के लिए वाद्ययंत्र सामाग्री व्यवस्था, स्वास्थ्य केन्द्र भवन से मुख्य मार्ग मर्दापाल के लिए सीसी रोड निर्माण एवं किचन शेड निर्माण की घोषणा की।  इसी प्रकार बयानार में जोगी आलवाड में माता गुड़ी निर्माण, गणेश मंदिर राजबेड़ा के लिए मंदिर निर्माण के लिए 20 लाख की स्वीकृति, स्वास्थ केन्द्र परिसर में भूमि का समतली करण, बयानार में खेल मैदान समतलीकरण, पनका समाज के लिए बयानार में समाजिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख की घोषणा की। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा कश्यप, पूर्व विधायक श्री सेवकराम नेताम, जनपद सदस्य श्री रूद्रपताप, श्री मनोज जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.



अवैध रूप से कटा हुआ सागौन ल‌ट्ठा पाया गया, 

केशकाल वनमंडल केशकाल अंतर्गत परिक्षेत्र बड़ेराजपुर के परिसर विश्रामपुरी में कल पुलिस विभाग की टीम द्वारा गश्ती के दौरान जंगल में अवैध रूप से कटा हुआ सागौन ल‌ट्ठा पाया गया, जिसे वाहन क्रमांक-CG 03 9778 में थाना विश्रामपुरी लाया गया एवं इसकी सूचना विश्रामपुरी के वनकर्मचारियों को दी गई। वन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ईमारती काष्ठ की नापजोख एवं जप्ती की कार्यवाही कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19463/19 दिनांक 28/08/2025 पंजीबद्ध किया गया, तत्पश्वात जप्त सागौन लट्ट्ठा 11 नग= 1.553 घ.मी. को परिसर रक्षक विश्रामपुरी के सुपुर्द्ध किया गया। तत्समय शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस विभाग के उसी शासकीय वाहन क्रमांक-CG 03 9778 से कार्टिंग चालान क्रमांक-44/18 दिनांक 28/08/2025 द्वारा निस्तार/उपभोक्ता डिपों केशकाल परिवहन हेतु रवाना किया गया।

अवैध परिवहन किया जा रहे वनोपज की जप्ती 

वन परिक्षेत्र केशकाल अंतर्गत अपने कार्यक्षेत्र में आवासीय परिसर कोहकामेटा के पास कर्मचारियों के द्वारा वाहनों की आकस्मिक जांच के दौरान उक्त वाहन को रोका गया। तत्समय ग्रामीणों की अकस्मात भीड़ से घबराकर वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। तब कोहकामेटा के वनकर्मचारियों द्वारा भी वनोपज जप्ती की कार्यवाही की गई. कुछ समय पश्चात् विश्रामपुरी के वनकर्मचारी भी मौके पर पहुंचे एवं उनके द्वारा कोहकामेटा के वनकर्मचारियों को वास्तविक स्थिदि से अवगत कराया गया। कोहकामेटा के ग्रामीणों द्वारा भ्रमवश पुलिस विभाग की वाहन से लकड़ी परिवहन करने हेतु वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। उसके बाद ग्रामीणों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के पश्चात् उक्त काष्ठ को केशकाल डिपों में परिवहन किया गया।

*जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय दल शामिल होंगे। राज्य शासन के निर्देशानुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनजागरूकता हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के नेतृत्व यह आयोजन किया जा रहा है।



*सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देने कार्यशाला 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत आज जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में योजनान्तर्गत जिले में खाद्य पदार्थों के निर्माण के लिए उद्योग स्थापना हेतु कार्यशाला में उपस्थित ब्लॉक के स्व सहायता समूह एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक को मार्गदर्शन किया गया। कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोण्डागांव से श्रीमती कुसुमलता नेताम, प्रबंधक, श्रीमती नम्रता एल्मा, सहायक प्रबंधक, के नेतृत्व में कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्री एस.एल. देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, श्री टिकेन्द्र हिरवानी, (डीपीएम) बड़ेराजपुर, श्रीमती याशिका शरार्डे, मांझिनगढ़ कम्पनी, श्री संदीप सरकार, शाखा प्रबंधक छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक विश्रामपुरी, श्रीमती रामेश्वरी मरकाम (डीआरपी) केशकाल की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न किया गया ।

*वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने मर्दापाल व बयानार में लगभग 01 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

 वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज कोंडागांव जिले के मर्दापाल और बयानार में लगभग 01 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, जिसमें मर्दापाल क्षेत्र के लिए 55 लाख रूपए और बयानार क्षेत्र के लिए 45.99 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि जिले के दूरस्थ अंचलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शासन एवं प्रशासन सतत प्रयासरत है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जर्जर विद्यालय भवनों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य या नए भवनों का निर्माण कार्य को प्राथमिकता से करें। मंत्री श्री कश्यप ने विद्यालयों में गठित समितियों की नियमित बैठक सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों और पालकों को बच्चों की पढ़ाई की जानकारी लेने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में शासन-प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों एवं पालकों की भी समान जिम्मेदारी है।

*11 विकास कार्यों का भूमिपूजन

भूमिपूजन कार्यक्रम में वन मंत्री श्री कश्यप ने क्षेत्रवासियों को 01 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगत दी, जिसमें मर्दापाल के उसलीपारा गगरू घर के पास 6 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम हथकली में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अंतर्गत 5 लाख रूपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मूलनार में 16 लाख रूपए की लागत से आहता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मटवाल में 6 लाख रूपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला गदन तरई में 16 लाख रूपए की लागत से आहता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पदनार में जयराम के खेत के पास 6 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार बयानार क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोंगेरा में रैयसिंह घर के पास 6 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम मड़ागांव बावड़ी-चमाईपारा में 10 लाख 99 हजार रूपए की लागत से 02 नग आर सीसी स्लैब कल्वर्ट निर्माण कार्य, ग्राम चेमा में मनीराम के खेत पास 5 लाख 49 हजार रूपए की लागत से स्पॉन पुलिया निर्माण कार्य और ग्राम तोड़म में 23 लाख 51 हजार की लागत से 5 नग बाजार शेड निर्माण कार्य, सीसी कार्य एवं गार्बेज डिस्पोजल प्रावधान कार्य का भूमि पूजन शामिल है।