Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ब्यूटी कार्निवल में रैंप पर फैशन का जलवा, पूजा के सर सजा तीज क्वीन का ताज

  भिलाई। असल बात news.   जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु के तत्वावधान  में ब्यूटी कार्निवल एवं तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसम...

Also Read

 




भिलाई।

असल बात news.  

जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु के तत्वावधान  में ब्यूटी कार्निवल एवं तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें, पूजा यादव को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया, जबकि मोनिका भारद्वाज ने फर्स्ट रनरअप तथा पूजा भास्करन ने सेकंड रनरअप का टाइटल जीता।लोक अदालत, दुर्ग की स्थायी सदस्य डॉ नेहा गुप्ता तथा छालीवुड अदाकारा सारू दुबे इसमें जूरी थीं, वहीं विधायक रिकेश सेन एवं एचटीसी, भिलाई के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी ने फैशन कार्निवल को विशेष बना दिया। 

इस आयोजन मे बिल्डर विष्णु पाठक, राहुल दुबे जेके फाउंडेशन की संस्थापक एवं वनबन्धु चैप्टर अध्यक्ष टी जयारेड्डी, एमरल्ड लीडर के शिवराज शुक्ला व रमा शुक्ला तथा असिस्टेंट स्पोर्ट्स डायरेक्टर कल्पना स्वामी ने किया।

*टैलेंट राउंड में जमकर मचाया धमाल

ब्यूटी कार्निवल में 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा था, जिनमें से 13 प्रतिभागियों का टैलेंट राउंड के लिए चयन किया गया। इस राउंड में प्रतिभागियों ने हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं तेलुगु फिल्मी गानों पर नृत्य करके जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा भरतनाट्यम एवं संवाद अदायगी ने भी सबको अपनी ओर आकर्षित किया। जूरी ने इंटेलिजेंस विथ ब्यूटी, स्टेज कवरेज, आई कॉनटेक्ट, गायन, नृत्य, डायलॉग डिलीवरी तथा लिप्सिंग की कसौटी में ऋचा शर्मा को बेस्ट स्माइल, नंदिनी को बेस्ट कैटवॉक, प्रियंका यादव को बेस्ट मैकअप, डॉ भावना दिवाकर को बेस्ट ड्रेसअप, पूजा सिंह को बेस्ट कॉन्फिडेंस, नीता गढ़ेवाल को बेस्ट हेयरस्टाइल तथा पूजा कर्मकार को बेस्ट डान्स में खरा पाया। खुशबू ने खास और खूबसूरत अंदाज में एंकरिंग कर सबको बांधकर रखा।

*रैंप पर इन्होंने भी की कैटवॉकिंग

कैटवॉकिंग में , नीमा, वर्षा, उमा स्वामी, रेणुका, सोनी, प्रिया यादव, राज कौर, पूर्णा, , उत्तरा रामटेके, भवानी, ज्योति, कलय वाणी, सरोज, संध्या, मीणा खरेल,रेणुका बारले, सोनी कनौजे,प्रिया साहू,राज कौर  तथा  भी शामिल थीं। फैशन शो में बिजनेस वुमन अनीता पांडे, बिल्डर विष्णु पाठक, राहुल दुबे सोशल वर्करएंट्रेंप्रेनेर का विशेष सहयोग रहा| 

 समाजसेविका ममता गोस्वामी व रीता विश्वकर्मा, बिंदु सोनी,पूजा मिश्रा, सोनिया आनंद, और रत्ना चंद्राकर विशेष रूप से शामिल थी, जबकि क्राउन होल्डर्स में प्रीति त्रिपाठी, किरण रात्रे, टी जयाप्रदा, रुचि जैन, जूली गुप्ता, पूनम साहू तथा ममता सोनवानी, ज्योति शांडिल्या शामिल थी। इस अवसर पर सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

*तीज पर व्रती महिलाओं के लिए करेला वितरण

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि फैशन कार्निवल के नतीजे कुछ भी हों, हमें मिल जुलकर रहना है। उन्होंने समय समय पर धार्मिक, सांसकृतिक एवं फैशन शो आयोजित कराने के लिए जेके फाउंडेशन की संस्थापक टी जयारेड्डी की सराहना भी की। उन्होंने तीज में करू भात खाकर व्रत शुरू करने वाली महिलाओं के सामने करेले की हो रही दिक्कत पर कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ी तादाद में माताएं और बहनें एक साथ करू भात खाकर व्रत शुरू करती हैं, उन्हें करेला उपलब्ध कराने के लिए मैं पिछले 25 वर्षों से किसानों से टनों में करेला उठाकर करू भात के लिए सबके घरों में करेला बांटते आ रहा हूं, ताकि उन्हें करेले की किल्लत न हो।

 इस अवसर पर इंदरजीत सिंह जी ने भी कहा आज घर की मेड से लेकर राष्ट्रपति तक महिलाएं है जो हमें,परिवार, समाज, और राष्ट्र को संभाल रही है महिला सशक्त होगी तो समाज सशक्त होगा समाज सशक्त होगा तो राष्ट्र सशक्त होगा मुझे मेरी माँ ने सिखाया सेवा भाव रखना लोगो की सेवा करना आज मै वही जितनी मुझसे होता है करता रहता हूँ.