Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पहलगाम के शहीदों एवं आपरेशन सिंदूर को समर्पित सिंदूर पार्क मे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत लगाए गए 251 सिंदूर का पेड़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया का लोकार्पण

  पुरन्दर मिश्रा की अनोखी पहल सिंदूर पार्क को मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मुख्यमंत्री श्री साय ने पहलगाम हमले में शहीद दिनेश...

Also Read

 



पुरन्दर मिश्रा की अनोखी पहल सिंदूर पार्क को मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान

मुख्यमंत्री श्री साय ने पहलगाम हमले में शहीद दिनेश मिरानिया की शहादत को नमन करते हुए उनकी पत्नि नेहा अग्रवाल, पुत्र सार्य अग्रवाल का किया सम्मान

महासमुंद  .

असल बात news. 

बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम दुर्गापाली में सिंदूर पार्क लोकार्पण पर्यावरण, मातृत्व सम्मान और शहीदों की स्मृति को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया यह अविस्मरणीय पहल पहल शहीदों के शहादत तथा मां के प्रति अगात प्रेम को दर्शाते हुए उन माताओं-बहनों के लिए समर्पित है जिन्होने 22 अप्रैल 2024 को उस कायराना कृत्य में अपना सिंदूर एवं परिवार खे दिया। रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा की प्रेरक पहल पर स्थापित “सिंदूर पार्क” का लोकार्पण एवं “एक पेड़ मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम प्रदेष के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने देव वृक्ष रुद्राक्ष का पौधरोपण किया और चरण पादुका योजना के तहत 50 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को चरण पादुका प्रदान किया।

कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही शहीदों की स्मृति में सवा दो एकड़ भूमि पर 251 पौधे लगाने के संकल्प को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाना। मौके पर गोल्डन बुक टीम की स्टेड हेड/अधिकृत संवादाता सोनल राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री एवं पूरंदर मिश्रा को प्रमाण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा “यह पहल केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि मातृत्व, बलिदान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।”

मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले में शहीद हुए दिनेश मिरानी के बलिदान को नमन करते हुए उनकी पत्नी श्रीमती नेहा अग्रवाल और सुपुत्र शौर्य का सम्मान किया। उन्होंने घोषणा की कि दुर्गापाली हाईस्कूल का नाम पं. त्रिलोचन प्रसाद मिश्रा के नाम पर रखा जाएगा तथा देवी माँ मंगला कुंद्रा दाई मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। उन्होंने महाविद्यालय निर्माण की मांग को भी सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा “सिंदूर पार्क में आज लगाया गया प्रत्येक पौधा हमारी माताओं के प्रेम और संस्कार का प्रतीक है। यह हरियाली आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुंदर वातावरण का तोहफा देगी।” उन्होंने क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ाने पर बल दिया और ग्रामीणों से पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, बसना विधायक श्री  संपत अग्रवाल जी, विधायक श्रीमती चातुरी नंद जी, संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल जी, नगर निगम रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती मिनल चौबे जी, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत परंपरागत ढंग से धान का कटोरा, ओड़िया व्यंजन अरसा, ठेठरी, लिया, खाजा, तील लड्डू, मूंगफली, कटवा, खुर्मी तथा छत्तीसगढ़ी लुगा, लुगरा, धोती भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।