कोण्डागांव . असल बात news. 12 अगस्त 2025. आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ...
कोण्डागांव .
असल बात news.
12 अगस्त 2025.
आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिले के सभी ग्राम पंचायतों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, रैली एवं बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2025 को प्रातः 7ः30 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला मुख्यालय के सभा कक्ष से एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केशकाल और बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इधर छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों पर भर्ती का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है इसकी 14 सितंबर को होगी लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है।
बड़ेराजपुर, माकड़ी विकासखंड के बिहान समूह की महिलाएं भी गांवों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरे गांव का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। विभिन्न स्थानों पर आयोजित बैठकों में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के साथ-साथ सर्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्रामवासी और बिहान समूह की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रैली और स्वच्छता अभियान ने न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत कर रहा है, बल्कि लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संकल्प दिलाया जा रहा है। इसी तरह यह तिरंगा यात्रा 15 अगस्त तक निरंतर आयोजित की जाएगी, ताकि जन-जन में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश और प्रभावी ढंग से पहुंच सके।
*जिले में 14 अगस्त को होगी स्वतंत्रता दौड़
जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2025 को प्रातः 7ः30 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ विकासनगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर, जिला कोर्ट परिसर से होते हुए नेशनल हाईवे, जय स्तम्भ चौक तथा बाजार पारा जाएगी एवं बाजार पारा से पुनः विकासनगर स्टेडियम में समाप्त होगी।
इस दौड़ में समस्त शिक्षण संस्थाओं के एनएसएस, एनसीसी, स्काउट कैडेट एवं पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के स्कूली बच्चे, जिला के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगें।
*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जनदर्शन में पहुंचे आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके आवेदनों पर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत चुरेगांव के ग्रामीणों ने सीसी रोड़ और भवन मरम्मत की मांग की। इसी प्रकार ग्राम सिरसी कलार के ग्रामीण ने ग्राम कबेगा एवं गटीपलना के बीच जर्जर हो चुके सड़क के डामरीकरण की मांग की, ग्राम गम्हरी के ग्रामीणों ने अवैध वन अतिक्रमण की शिकायत की, ग्राम चलका निवासी रामधर सोड़ी ने प्राथमिक शाला चलका में शिक्षक की मांग की, ग्राम पंचायत तौरेंगा निवासी फूलोबाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने की मांग की, ग्राम चुरेगांव निवासी सुखबती ने वन अधिकार पत्र की मांग सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर 30 आवेदन प्राप्त हुए।
*गांवों में आवास एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं’
*कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान और रजत जयंती के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा और सभी बीईओ को सख्त निर्देश दिया कि जर्जर भवन में शालाएं न लगें। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जल जीवन मिशन जैसे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के लिए आवश्यक प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए साप्ताहिक प्रगति की जनपदवार जानकारी ली। इस दौरान समय पर जियो टैग करने और एमआर जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को हितग्राहियों की बैठक लेकर अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरू कराने को कहा गया। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आवास निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने दूसरे विभागों के साथ समन्वय से कार्य करने को कहा। साथ ही आवास सर्वे हेतु शेष कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के आश्रम-छात्रावासों के साथ दूरस्थ अंचलों में मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए और कहा कि सभी मितानिन लगातार मलेरिया की जांच करते रहें। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के गांव-गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के कार्यों में भी तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को कोण्डागांव शहर के मुख्यमार्ग में रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और केशकाल बायपास निर्माण हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में इसके अलावा खाद्य विभाग से समितियों में मिलान कार्य, नशा मुक्त भारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पंजीयन कार्य, महतारी सदन एवं अटल डिजिटल केन्द्र के भवनों के निर्माण कार्य सहित जिले में सब स्टेशन निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*गारावांडी के लोग ‘हर घर तिरंगा‘ के साथ स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
‘हर घर तिरंगा‘ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत विकासखंड केशकाल के ग्राम गारावांडी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोण्डागांव द्वारा विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार माना है, और उसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, जैसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग में कमी लाना, स्वच्छता का महत्व समझना, और सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना। इस मौके पर ग्रामवासियों ने यह वचन लिया कि वे गांव को हमेशा स्वच्छ रखेंगे, प्लास्टिक का उपयोग घटाएंगे, जल का संरक्षण करेंगे और दूसरों को भी इन कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर पंचायत भवन, विद्यालय परिसर और ओवरहेड टैंक के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की, साथ ही इन स्थानों पर वृक्षारोपण किया, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी पूरे गांव में प्रसारित हो।
इस कार्यक्रम में ग्राम के उपसरपंच श्री पप्पू मंडावी ने कहा कि स्वच्छ और जल-संपन्न गांव ही मजबूत, समृद्ध और स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं। यह हम सबका दायित्व है कि हम अपने गांव को स्वच्छ बनाए रखें, जल व पर्यावरण की सुरक्षा करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य पा सकें।
इस अवसर पर जल जीवन मिशन, कोण्डागांव की टीम से सुहानी बक्शी, हेमलता यादव, मितलेश साहू और श्यामलाल कोर्राम, प्रधानाध्यापक श्री रामप्रसाद नेताम एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*ग्राम पुंगरपाल में ‘हर घर तिरंगा‘ के साथ स्वच्छता और जल संरक्षण का संकल्प
हर घर तिरंगा‘ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत ग्राम पुंगरपाल (ग्राम पंचायत टेकापाल, जिला कोण्डागांव) में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोण्डागांव द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ शामिल हुए।
इस दौरान ग्रामीणों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, स्वच्छता की अनिवार्यता, और सुरक्षित जल के महत्व पर जानकारी दी गई। सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प किया कि वे न केवल अपने गांव को साफ-सुथरा और प्लास्टिक-मुक्त बनाएंगे, बल्कि जल संसाधनों की रक्षा करेंगे और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान विद्यालय एवं ओवरहेड टैंक परिसर की सफाई की गई। इसके साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया, ताकि गांव का परिवेश स्वच्छ और हरित बना रहे।
इस अवसर पर जल जीवन मिशन, कोण्डागांव से सुहानी बक्शी, हेमलता यादव, मितलेश साहू और श्यामलाल कोर्राम, सरपंच मोती राम कोर्राम उपस्थित रहे।
*हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान
*स्वच्छता के संग मनायी जा रही स्वतंत्रता का उत्सव
जिले में 79वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नुपुर राषि पन्ना के निर्देशानुसार ’हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ साप्ताहिक कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई स्वच्छता एवं सुरक्षित जल आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु सभी विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई के मार्गदर्शन में ‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान को सफल बनाने के लिये विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, स्वच्छाग्रही, स्व सहायता समूह, स्कुली बच्चें एवं स्वच्छता प्रेरकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
अब तक इस अभियान के तहत् जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीण जनमानस को जागरूक करने के उददेश्य से सभी की सहभागिता से श्रमदान, कुडे के ढेर वाली स्थलों की साफ-सफाई, स्वच्छता रैली, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित परिसंपत्तियों का रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया गया है।
इस अभियान के तहत् स्व सहायता समुह के महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्कुली बच्चों और महिला समूह के द्वारा स्वच्छता रैली एवं श्रमदान करते हुये स्वच्छता संकल्प दिलाकर ग्रामीणों को जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
*छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों पर भर्ती का दूसरा चरण प्रारंभ
*14 सितंबर को होगी लिखित परीक्षा
*फिजिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने करना होगा आवेदन
छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के दूसरे चरण में 14 सितंबर दिन रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सिर्फ फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे जिसके लिए अभ्यर्थियों को व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर आवेदन कर परीक्षा केंद्र चुनना होगा। गौरतलब है कि यह परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में आयोजित की जाएगी और परीक्षा का समय दो घंटे की होगी ।
जारी निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और 27 अगस्त 2025, बुधवार शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 सितंबर 2025, सोमवार से उपलब्ध होंगे, जिन्हें अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों को आवेदन के समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान व्यापम पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान विकल्प के माध्यम से ही किया जाएगा। परीक्षा के पश्चात परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा संबंधित बैंक खाता में वापस कर दिया जाएगा।