भिलाई,असल बात भिलाई नगर, अगस्त। वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में आज शाम राखी महोत्सव की जम कर धूम रही। हजारों बहनों ने जहां अपने लाड...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर, अगस्त। वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में आज शाम राखी महोत्सव की जम कर धूम रही। हजारों बहनों ने जहां अपने लाडले विधायक भाई रिकेश को राखी बांधी वहीं उनके साथ काफी देर तक म्यूजिक की धुन पर डांस भी किया। शाम 5 बजे से रक्षाबंधन का यह महोत्सव रात्रि 9 बजे तक चलता रहा। विधायक सेन ने इस दौरान महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक संबलता के लिए चल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी दी बल्कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बालिकाओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने बहनों के स्व रोजगार के लिए हमेशा की तरह हर संभव सहायता का भी संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में वैशाली नगर विधानसभा के विकास को लेकर दिन-रात चिंता करते हुए मैंने कांग्रेस सरकार में पिछले 5 वर्षों से उपेक्षित वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को हर मामले में आगे ले जाने का प्रयास किया है। कई कार्य हम सभी को दिखाई देने लगे हैं और बहुत से अभी होने हैं, आने वाले एक दो वर्षों के भीतर जब अधिकांश कार्य मूर्त रूप ले चुके होंगे तो हम छत्तीसगढ़ की सबसे उत्तम और विकसित विधानसभा के रूप में वैशाली नगर को देखेंगे। यहां की जनता ने जिस प्रेम और विश्वास से मुझे हमेशा आगे बढ़ाया है उतनी ही शिद्दत से मैं लगातार कार्य करता रहूंगा। इस इच्छाशक्ति के लिए मुझे क्षेत्र की जनता, युवाओं और माताओं-बहनों ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है।
लगभग 30 वर्षों की राजनीति में मैं जनप्रतिनिधि के रूप में जिस भी जिम्मेदारी में रहा सदैव मैंने अपने क्षेत्र के लोगों को परिवार मान कर अपनत्व भाव से कार्य किया है। हर वर्ष हजारों बहनें मुझे राखी बांधती रही हैं। रक्षा बंधन का अर्थ है "सुरक्षा का बंधन" या "सुरक्षा का धागा"। यह एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच प्रेम और सुरक्षा के रिश्ते का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि राखी के रंग बिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बन्धन को मज़बूत करते हैं। भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सुख-दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं।
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के बीच कर्तव्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह अवसर उन सभी प्रकार के भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाने के लिए है जो पुरुष और महिला के बीच जैविक रूप से संबंधित नहीं हो सकते हैं। इस दिन, बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधकर उसकी समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हैं। आज फिर हजारों बहनें मुझे जिस सुरक्षा और खुशहाली के भाव से रक्षा सूत्र बांधने आईं हैं, मैं उन सभी के लिए जनप्रतिनिधि नहीं भाई के रूप में सदैव खड़ा रहा हूं और हमेशा उनके प्रेम और आशीष का आकांक्षी रहूंगा।
आज विधायक निवास के समीप स्थित लोकांगन परिसर में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी, नर्स, चिकित्सक, शिक्षिका, व्यवसायी, सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी समाजसेवी बहनों ने हजारों की संख्या में पहुंच विधायक रिकेश सेन को रक्षा सूत्र बांधा। पिछले 25 वर्षों से विधायक रिकेश सेन, पार्षद रहते हुए भी प्रत्येक रक्षाबंधन पर यह आयोजन करते रहे हैं। दरअसल उनका मानना है कि प्रत्येक तीज त्यौहारों के ऐसे आयोजन में वो अपने क्षेत्र की जनता से पारिवारिक रूप से सम्बद्ध होते हैं। इससे सभी के सुख-दु:ख में सहभागिता और जनता से जमीनी रूप में जुड़ कर काम करने का उन्हें सम्बल मिलता है।
राखी महोत्सव आयोजन में लगभग 10 हजार से अधिक बहनों ने अपने विधायक भाई को राखी बांधी। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और विधायक ने उपहार देकर बहनों की हर समस्या में उनके लिए खड़े रहने का अपना संकल्प दोहराया।
असल बात,न्यूज