0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार 0 छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर...
0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार
0 छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर भी चर्चा होने का समाचार
नई दिल्ली .
असल बात news.
1 अगस्त 2025.
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की है. समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी भी दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ अमृत रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होगा और प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ तेज़ी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ‘अंजोर विज़न @2047’ दस्तावेज़ तैयार किया है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ के समावेशी और सतत विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। यह विज़न दस्तावेज़ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, नवाचार और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सुधार और नवाचार-आधारित पहलों पर केंद्रित है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार के “जन विश्वास अधिनियम 2023” से प्रेरणा लेते हुए राज्य में “जन विश्वास विधेयक 2025” पारित किया है, जिससे न्याय प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है और आम नागरिकों की पहुंच अधिक सुलभ एवं सहज बनी है।
राजधानी नवा रायपुर के सुनियोजित और तीव्र विकास हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA) की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से साझा की। उन्होंने बताया कि इस प्राधिकरण के माध्यम से राजधानी क्षेत्र को एक आधुनिक, स्मार्ट एवं तेज़ी से विकसित शहरी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री को राज्य में औद्योगिक निवेश और रोज़गार सृजन के क्षेत्र में हो रही उल्लेखनीय प्रगति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में लागू की गई नई औद्योगिक नीति 2024-30 के परिणामस्वरूप राज्य में निवेशकों की रुचि निरंतर बढ़ रही है। नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया गया है, जिससे उद्योगों की स्थापना सरल, त्वरित और पारदर्शी बनी है। 1000 से अधिक व्यक्तियों को रोज़गार प्रदान करने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि नवंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच अब तक 84 कंपनियों से कुल 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नवा रायपुर में देश की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट की नींव रखी जा चुकी है, और एआई डेटा सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसी प्रकार, टेक्सटाइल, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट और आईटी सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ को तकनीकी और औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है। आदिवासी क्षेत्रों में डिजिटल संसाधनों और प्रशिक्षित शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा को तकनीक से जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार मेडिसिटी और एडु सिटी जैसी दो नई महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं पर तेज़ी से कार्य कर रही है। रायपुर में विकसित की जा रही मेडिसिटी एक आधुनिक और उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उभर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ को मेडिकल हब के रूप में पहचान प्राप्त होगी और व्यापक स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रही पुनर्वास और विश्वास बहाली की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी नीतियों के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर सामान्य जीवन की ओर लौटे हैं। इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का तीव्र विस्तार किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में शासन के प्रति विश्वास सुदृढ़ हुआ है और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
NEWS Update.
Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai met Prime Minister Shri Narendra Modi today at the Parliament House in New Delhi. During the meeting, CM Sai extended a formal invitation to PM Modi to attend the Amrit Rajat Mahotsav as the Chief Guest, scheduled to be held on November 1, 2025, in Raipur. He also apprised the Prime Minister of the state government’s key development priorities, upcoming schemes, and citizen-centric welfare initiatives.
Marking 25 years since the formation of the state, Chhattisgarh is celebrating the milestone as its Amrit Rajat Jayanti Year. CM Sai emphasized that this event holds historical significance for the state, and the presence of the Prime Minister would further elevate its importance.
CM Sai noted that under the leadership and guidance of PM Narendra Modi, Chhattisgarh is progressing rapidly on the path of development. He informed the Prime Minister about the state’s visionary policy document ‘Anjor Vision @2047’, which outlines the roadmap for inclusive and sustainable development in alignment with the goals of Viksit Bharat (Developed India). The document focuses on progressive reforms and innovation-driven initiatives across education, health, agriculture, industry, innovation, and environment sectors.
The Chief Minister also informed PM Modi that inspired by the Central Government’s Jan Vishwas Act 2023, the state government has enacted the Jan Vishwas Bill 2025, aimed at improving transparency in the justice system and ensuring easier access to justice for the common citizen.
CM Sai also shared details about the establishment of the Chhattisgarh State Capital Region Development Authority (SCRDA), formed to ensure the planned and rapid development of Nava Raipur. He said the authority is transforming the capital region into a modern, smart, and fast-growing urban center.
Highlighting industrial growth, CM Sai briefed the Prime Minister about the encouraging progress in investment and employment generation in the state. He said that the New Industrial Policy 2024–30, implemented in 2024, has significantly boosted investor interest. A Single Window System has been introduced to streamline industrial setup, making processes simpler and more transparent. Industries providing employment to over 1,000 people are being offered special incentives.
CM Sai further informed that between November 2024 and July 2025, the state received investment proposals worth ₹6.65 lakh crore from 84 companies. He noted that India’s first Semiconductor Unit has been launched in Nava Raipur, and construction of an AI Data Center is also underway. Moreover, sectors like textiles, pharmaceuticals, ready-made garments, and IT services are being prioritized to position Chhattisgarh as a technological and industrial hub.
Speaking on education reforms, CM Sai said that the state government is committed to ensuring quality education in rural and remote areas through the rationalization of schools and teachers. In tribal regions, efforts are being made to integrate digital tools and trained educators to enhance learning through technology.
The Chief Minister also shared that the state government is working swiftly on two ambitious projects — Medicity and Edu City. The Medicity being developed in Raipur will be a state-of-the-art medical hub, creating large-scale employment opportunities and enhancing Chhattisgarh’s standing in the healthcare sector.
On the issue of Naxalism, CM Sai highlighted the state’s ongoing rehabilitation and trust-building efforts. He said that due to the government’s sensitive and visionary approach, a significant number of Naxalites have surrendered and are returning to mainstream life. Basic infrastructure like education, healthcare, communication, and roads is being rapidly expanded in these regions, which is strengthening public trust in governance and fostering aspirations for development and inclusion.