Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर RID 3261 की नई कार्यकारिणी का भव्य स्थापना समारोह सम्पन्न, रो़टरी थीम वर्ष 2025-26: "Unite for Good" के साथ सेवा का संकल्प

भिलाई,असल बात भिलाई, — रो़टरी क्लब भिलाई ग्रेटर का 27th स्थापना समारोह (Installation Ceremony) दिनांक शनिवार, 12-07-2025 हर्षोल्लास के साथ स...

Also Read

भिलाई,असल बात




भिलाई, — रो़टरी क्लब भिलाई ग्रेटर का 27th स्थापना समारोह (Installation Ceremony) दिनांक शनिवार, 12-07-2025 हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, यह कार्यक्रम भिलाई में निजी होटल झरोखा, स्मृति नगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें नए अध्यक्ष, सचिव और बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की टीम ने शपथ ले कर कार्यभार ग्रहण किया।

इस वर्ष के लिए रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष श्री [संदीप अग्रवाल], सचिव श्री [निकेत मेहता], कोषाध्यक्ष श्री [सर्वेश अग्रवाल] और उनकी टीम ने रो़टरी इंटरनेशनल के थीम "Unite for Good" को आत्मसात करते हुए सामूहिक सेवा की भावना से समाज कल्याण के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा प्रस्तुत की।


समारोह में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया, जिनमें [मुख्यातिथियों Rotary 3261 के DG अमित जायसवाल एवं फर्स्ट लेडी पल्लवी जायसवाल, पीडीजी शशांक रस्तोगी, असिस्टेंट गवर्नर निशा अग्रवाल, डी एस जी सोम अग्रवाल, या अन्य अतिथि] प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की और नए वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं। स्थापना समारोह में क्लब के नए पांच सदस्यों का मुख्यातिथियों द्वारा सम्मान किया गया ।


मुख्यातिथियों ने अपने शब्दों द्वारा क्लब को अनुग्रहित किया और आगामी टीम एवं सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।


अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल ने पिछले वर्षों के सभी पास्ट प्रेसिडेंट का धन्यवाद किया जिनके प्रयास से क्लब को नई पहचान बनाने में विशेष सहयोग रहा । 


अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल ने अपने संबोधन में आगामी रोटरी वर्ष के लिए प्रमुख योजनाएं साझा कीं, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता, वृक्षारोपण अभियान, महिला सशक्तिकरण, और युवा नेतृत्व विकास जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।


उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे पूरे वर्ष एकजुट होकर सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें और रो़टरी के "Unite for Good" के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँ।


समारोह में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नए सत्र में समाज के लिए और भी अधिक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया।


स्थापना समारोह में क्लब के सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गान भी गया ।


कार्यक्रम में लगभग 140 लोगों की उपस्थितिय रही ।


कार्यक्रम की जानकारी क्लब के मीडिया डायरेक्टर रोटेरियन सजल जैन ने दैनिक समाचार पत्रों में बताया ।

असल बात,न्यूज