0 मौसम रिपोर्ट छत्तीसगढ़ . असल बात news. देशभर में मानसून की सक्रियता सामान तौर पर बनी हुई है.मानसून के प्रभाव से बारिश हो र...
0 मौसम रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
देशभर में मानसून की सक्रियता सामान तौर पर बनी हुई है.मानसून के प्रभाव से बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ राज्य में आज जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काफी अधिक बारिश जज की गई है तो वहीं बिलासपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही, और राजनांदगांव जिले के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है. यहां जगह का क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशियां दिख रही है. अच्छी फसल होने की उम्मीद में यहां हरेली का पर्व आज अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया और भगवान से सुख समृद्धि के साथ अच्छी फसल होने की प्रार्थना की गई. यहां राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में 400 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो गई है. ऐसे में किसानों को फिलहाल खेती किसानी कार्य के लिए पानी की चिंता नहीं रह गई है.
प्रदेश में अब तक 500.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 500.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 783.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 271.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 376.0 मि.मी., सूरजपुर में 613.6 मि.मी., जशपुर में 594.1 मि.मी., कोरिया में 559.0 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 541.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 480.1 मि.मी., बलौदाबाजार में 461.9 मि.मी., गरियाबंद में 412.8 मि.मी., महासमुंद में 420.8 मि.मी. और धमतरी में 417.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 555.3 मि.मी., मुंगेली में 587.8 मि.मी., रायगढ़ में 633.5 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 465.0 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 716.2 मि.मी., सक्ती में 620.6 मि.मी., कोरबा में 557.9 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 523.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 404.9 मि.मी., कबीरधाम में 389.1 मि.मी., राजनांदगांव में 423.0 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी में 605.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 363.7 मि.मी., बालोद में 497.5 मि.मी. और बस्तर जिले में 597.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 353.6 मि.मी., कांकेर में 450.5 मि.मी., नारायणपुर में 397.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 467.8 मि.मी., सुकमा में 363.4 मि.मी. और बीजापुर में 608.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।Rainfall recorded (in cm) during past 24 hours till 0830 hours IST of today, the 24th July
❖ Chhattisgarh: Bamhnidih (dist Janjgir) 17; Akaltara (dist Janjgir) 13; Bilaspur (dist Bilaspur), Janjgir (dist Janjgir),
Gharghoda (dist Raigarh) 12 Each; Champa (dist Janjgir), Manendragarh (dist Manendragarh Bharatpur), Pendra (dist
Gaurela Pendra Marwahi), Lormi (dist Mungeli), Navagarh (dist Janjgir), Bodari (dist Bilaspur), Bhothiya (dist Sakti) 10
Each; Pendra Road (dist Gaurela Pendra Marwahi), Masturi (dist Bilaspur), Takhatpur (dist Bilaspur), Pipariya (dist
Kabirdham), Saragaon (dist Janjgir), Naya Baradwar (dist Sakti), Aundhi (dist Mohala Manpur Chowki) 9 Each;
Bhopalpatnam (dist Bijapur), Dondilohara (dist Balod), Surajpur (dist Surajpur), Pamgarh (dist Janjgir), Baloda (dist
Janjgir), Malkharoda (dist Sakti), Kartala (dist Korba), Pachpedi (dist Bilaspur), Sakri (dist Bilaspur), Belgahna (dist
Bilaspur), Lalpur Thana (dist Mungeli), Adbhar (dist Sakti), Nangur (dist Bastar) 8 Each; Dongargaon (dist
Rajnandgaon), Dongargarh (dist Rajnandgaon), Darbha (dist Bastar), Bilha (dist Bilaspur), Marwahi (dist Gaurela
Pendra Marwahi), Seovrinarayan (dist Janjgir), Jaijaipur (dist Sakti), Patharia (dist Mungeli), Latori (dist Surajpur), Lal
Bahadur Nagar (dist Rajnandgaon), Seepat (dist Bilaspur), Hasaud (dist Sakti), Chhal (dist Raigarh) 7 Each;
Temperature Scenario: The lowest minimum temperature of 18.0oC had been recorded at Shimoga (Karnataka) on 22nd July, 2025 and the highest maximum temperature of 40.0oC had been recorded at Madurai (Tamil Nadu) on 22nd. July, 2025 over the plains of the country during the week.