Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हर-हर महादेव के उद्घोष और बोल बम की जयघोष से गूंजा कवर्धा, भव्यता के साथ निकली भोरमदेव पदयात्रा, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भगवा ध्वज दिखाकर पदयात्रा को किया रवाना और ध्वज पकड़कर पदयात्रा में शामिल हुए

कवर्धा,असल बात हजारों श्रद्धालुओं ने स्वस्फूर्त इस पदयात्रा में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बुढ़ा महादेव में पूजा अर्चना कर प्...

Also Read

कवर्धा,असल बात



हजारों श्रद्धालुओं ने स्वस्फूर्त इस पदयात्रा में शामिल हुए

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बुढ़ा महादेव में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया

मां नर्मदा के पवित्र जल से हुआ भोरमदेव बाबा का जलाभिषेक

कवर्धा। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पुरातत्व, पर्यटन, जनआस्था के केन्द्र एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर के लिए पदयात्रा में भारी उत्साह, दिव्यता और भक्तिभाव के साथ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भोरमदेव पदयात्रा से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पंचमुखी बुढ़ा महादेव की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने हर-हर महादेव, बोल-बंम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज हाथों में लिए लगभग 18 किलोमीटर श्रद्धालुओं का भोरमदेव पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा शुभारंभ होने से सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पहले राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और तात्कालिक कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पंचमुखी बुढ़ा महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किए।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिला पूरे प्रदेश में अध्यात्म, पुरातत्व और पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को आयोजित पदयात्रा में जिले भर से जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों और आमजन की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा न केवल आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि जिले की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण भी है। पदयात्रा को लेकर पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल है और हर वर्ग के लोग पूरे जोश और श्रद्धा के साथ इसमें शामिल हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने समस्त जिलावासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनभागीदारी और संस्कृति के इस उत्सव में सक्रिय सहभागिता के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस पदयात्रा में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतिराम चंद्रवंशी, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्री बालका रामकिकंर वर्मा, उपाध्यक्ष श्री नंद श्रीवासी, श्री नितेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संगठन, स्वामी विवेकानंद एकेडमी, स्कूली बच्चों से लेकर आमजन हजारों की संख्या में महिला-पुरूष व बच्चें श्रद्धालु के रूप में स्वस्फूर्त शामिल हुए।


माँ नर्मदा जल से हुआ जलाभिषेक


इस वर्ष की पदयात्रा को विशेष और आध्यात्मिक रूप से और भी समृद्ध बनाने के लिए मां नर्मदा के पवित्र जल से भोरमदेव बाबा का जलाभिषेक किया गया। इसके लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 1000 पैकेट नर्मदा जल की विशेष व्यवस्था की गई थी। यह अभिनव पहल कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी के संयुक्त प्रयास से संभव हो सकी है, जिसे श्रद्धालुओं और नगरवासियों द्वारा अत्यंत सराहा जा रहा है।  


पदयात्रियों को जगह-जगह पुष्प गुच्छ भेंट व तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया


भोरमदेव पदयात्रा को लेकर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर पूरे 18 किलोमीटर तक पदयात्रा में दोगुनी उत्साह और उमंग देखने को मिला। जिले के विभिन्न संगठनों से लेकर अलग-अलग समाजिक संगठनों, ग्रामीणों ने पदयात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्प गुच्छ, माला भेंट कर व तिलक लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच के आलावा वन विभाग, इंजिनियर एसेसिएशन संघ, जिला प्रेस क्लब, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, विद्युत विभाग, ज्वाईन हैण्डस, ट्रक मालिक संघ, प्रायवेट स्कूल संघ और परिवहन विभाग ने अलग-अलग स्थानों में स्टॉल लगाकर श्रद्धालु, पदयात्रियों कांवरियों के लिए चाय, कॉफी, नास्ता, जूस, शरबत, नीबू पानी, खीर-पूडी और फल वितरण किया।  


राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भोरमदेव पदयात्रा में शामिल हुए


श्रावण मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पुरातत्व, पर्यटन, जनआस्था के केन्द्र एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर के लिए पदयात्रा में राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और तात्कालिक कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी और मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ इस पदयात्रा में शामिल हुए और बाबा भोरमदेव की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा भी की।


उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों पदयात्री हुए शामिल


लगभग 18 किलोमीटर की यह पदयात्रा कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु, भक्त और पदयात्री सम्मिलित हुए। वर्ष 2008 से निरंतर जारी इस पदयात्रा की भव्यता और सहभागिता हर वर्ष बढ़ती जा रही है।


झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र


इस बार की पदयात्रा में शिवजी की बाल्यावस्था से लेकर विविध स्वरूपों में तैयार की गईं झांकियां, नदी की सवारी जैसी झांकी और भक्तिमय प्रदर्शनियां विशेष आकर्षण रहीं। झांकियों ने न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत किया, बल्कि कला और संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की।


पदयात्रा के साथ-साथ चली एम्बूलेंस


पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम अलर्ट दिखाई दी। 18 किलोमीटर की इस पदयात्रा के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के लिए एम्बूलेंस भी रही। इसके अलावा ग्राम राजानवागांव, ग्राम छपरी और भोरमदेव मंदिर परिसर के समीप कांवरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाई गई। इस शिविर में पदयात्रा सहित कांवरियों के उपचार व मरहम पट्टी व उनके उपचार के लिए स्वास्थ्य अमले की टीम बनाई गई है। इसके अलावा जिले से अमरकंटक जाने वाले पदयात्री कांवरियों के प्राथमिक उपचार के लिए अमरकंटक मार्ग हनुमंत खोल के समीप तथा डोंगरिया में स्वास्थ्य शिविर लगाई गई है।


कावंरियों के विश्राम के लिए भोरमदेव मंदिर परिसर के आसपास 6 भवनों को किया गया आरक्षित


कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर कावरियों के विश्राम के लिए  भवनों को आरिक्षत किया गया है। जिसमें 1. कंवरिया भवन 2. ग्राम पंचायत के पास बैगा भवन 3. आदिवासी भवन 4. शांकम्भरी भवन 5. ग्राम पंचायत भवन में वाटर प्रुफ टेंट की व्यवस्था 6. मड़वा महल मोड़ के पास धर्मशाला भवन में टेंट में ठहरने की और शौचालय की व्यवस्था की गई है।



उपमुख्यमंत्री सहित कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं अभियान की सराहना की


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पदयात्रियों के स्वागत और स्वलपाहार, जलपान के लिए लगाएं गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने समनापुर के समीप महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाएं गए स्टॉल का निरीक्षण किया और बचाव-बेटी पढ़ाओं अभियान के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संदेश दिया।  


एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पदयात्रा के दौरान किया गया पौधरोपण


भोरमदेव पदयात्रा के दौरान ग्राम छपरी के समीप राज्य शासन के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधयों ने पौधरोपण किया।

असल बात,न्यूज