नई दिल्ली . असल बात news. सांसद विजय बघेल को'गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड'पर संसद में आज बोलने का अवसर मिला और उन्होंने इस प्रकरण...
नई दिल्ली .
असल बात news.
सांसद विजय बघेल को'गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड'पर संसद में आज बोलने का अवसर मिला और उन्होंने इस प्रकरण पर तथ्यात्मक पॉइंटेड जानकारियां सामने लाई.हालांकि इस वक्तव्य के दौरान उनकी विपक्ष के सदस्यों से तीखी नोकझोंक भी हो गई लेकिन उनके वक्तव्य की दिल्ली में पार्टी के कई सारे नेताओं ने सराहना की है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस वक्तव्य के बाद उनसे बातचीत की है तथा उन्हें बधाइयां दी हैं.
सांसद श्री बघेल ने संसद में शून्य काल के दौरान गर्ल्स ट्रैफिकिंग कांड दुर्गा का मुद्दा उठाया था. हालांकि यह मुद्दा उन्होंने शून्य काल में उठाया था लेकिन इस दौरान उन्हें प्रकरण पर बोलने का लंबा अवसर मिल गया. उन्होंने अपने वक्तव्य में प्रकरण में नन्स की संलिप्तता, स्टेशन पर उन लोगों की उपस्थिति के इंटेंशन, बालिकाओं की टिकट कटाने के जैसे मुद्दे पर तथात्मक बातें रखी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके वक्तव्य के बाद उनसे बातचीत की. तथा उन्हें बधाइयां देते हुए कहा कि उनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के इस कांड पर संसद में तथ्यात्मक बातें आई हैं. यह प्रकरण उठाने के बाद सांसद श्री बघेल को पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाइयां दी है.