Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रोजगार मेले में केंद्र सरकार में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान , दिल्ली में आयोजित इस कर्यक्रम में पीएम शामिल

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने नई दिल्ली में आयोजित रोजगार मेले (Rojgar Meka)में वर्चुअल रूप से भाग लिया और इस अवसर पर कें...

Also Read

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने नई दिल्ली में आयोजित रोजगार मेले (Rojgar Meka)में वर्चुअल रूप से भाग लिया और इस अवसर पर केंद्र सरकार में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का युवाओं को स्थायी नौकरी देने का प्रयास निरंतर जारी है, और यह प्रक्रिया बिना किसी पर्ची या खर्च के होती है. आज 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, और ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को भारत सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है.


नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही आपके विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है – राष्ट्र सेवा. चाहे कार्य, पद या विभाग कोई भी हो, सभी का ध्येय नागरिकों की सेवा करना है. उन्होंने सभी को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि आज दुनिया भारत की दो अनमोल शक्तियों को पहचान रही है: जनसांख्यिकी और लोकतंत्र. उन्होंने कहा कि युवाओं की यह क्षमता हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और गारंटी है, और हमारी सरकार इस पूंजी को समृद्धि का आधार बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.


रोजगार के लिए नई योजना की शुरुआत


प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह हाल ही में पांच देशों की यात्रा से लौटे हैं, जहां भारत की युवा शक्ति की आवाज सुनाई दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान हुए समझौतों से भारत के युवाओं को देश और विदेश दोनों में लाभ होगा. मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि भारत सरकार प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के सृजन पर ध्यान केंद्रित कर रही है. हाल ही में, सरकार ने रोजगार से जुड़ी एक नई प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी. इस योजना के लिए सरकार ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जिससे लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है.